‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर निकाली तिरंगा रैली

राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस का सैनिकों के सम्मान में आयोजन

* भारत माता की जय …वंदे मातरम के जयघोष से गुंजा शहर
अमरावती/ दि. 20– जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था. हमले में निर्दोष पर्यटक मारे गये थे. आतंकवादियों को सबक सिखाने भारतीय सैनिकों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकवादी अड्डों को ध्वस्त कर दिया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस की ओर से भव्य तिरंगा बाइक रैली निकाली गई. संत गाडगेबाबा समाधि मंदिर से प्रारंभ हुई इस तिरंगा रैली को विधान परिषद सदस्य संजय खोडके व विधायक सुलभा खोडके ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
तिरंगा बाइक रैली में भारत माता की जय, वंदे मातरम का जयघोष करते हुए और हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर युवक शामिल हुए. तिरंगा बाइक रैली इर्विन चौक पर स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतला परिसर में पहुंची. यहां महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर ‘आपरेशन सिंदूर’ में शहीद हुए जवानोें को मोमबत्ती प्रज्वलित कर आदरांजली अर्पित की गई.
राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस जिलाध्यक्ष संकेत बोके के नेतृत्व में निकाली गई. तिरंगा बाइक रैली में आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सैनिकों के समर्थन में खडे रहने का संकल्प लेकर देशभक्ति व राष्ट्रपे्रेम का संदेश दिया गया. तिरंगा बाइक रैली राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋतुराज राउत, प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश हिवसे,राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांगे्रस प्रदेश उपाध्यक्ष प्रथमेश बोके, प्रदेश महासचिव संकेत अलसपुरे, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव मयूर झांबानी, अंकित दहीकर, मनीष पेठे, श्रीकांत झंवर, गौरव साबले, अभिजीत लोयटे, आदित्य गुप्ता, पंकज शर्मा, प्रतीक पाटेकर, श्रवण भोरे, अथर्व महल्ले, सुजल तेलखंंंडे, सागर इंगले, विनित भाटिया, वैभव मोरे, अनुराग वैराले, स्मित माथुरकर, फिरोजभाई मैकेनिक, राहुल वाघ, ऋ षि गाडगे, मनीष पाटिल, जयंत सोनोने, उज्वल पांडे, जय गोगे सहित राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में शामिल हुए. .

Back to top button