अमरावती

शहर सहित जिले में शान से लहराया तिरंगा

चहुुंओर जमकर मना आजादी का जश्न

अमरावती/दि.16 – देश के 75 वे स्वाधिनता दिवस के अवसर पर शहर सहित जिले में जगह-जगह बडी धूमधाम के साथ आजादी का जश्न मनाया गया. इसके तहत जगह-जगह पर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराकर उसे सलामी दी गई. साथ ही लोगबाग अपने वाहनों पर भी तिरंगा झंडा लगाये घुमते दिखे. इसके अलावा जगह-जगह पर तिरंगे, बैच, बिल्ले व गुब्बारों की दुकाने सजी दिखी. जिसकी वजह से शहर सहित जिले में चहुंओर उल्लासपूर्ण वातावरण दिखाई दिया.

Pavneet-kaur-amravati-mandal

जिलाधीश कार्यालय में मना स्वाधिनता दिवस

इसके साथ ही जिलाधीश कार्यालय में भी बडी धुमधाम के साथ स्वाधिनता दिवस समारोह मनाया गया. यहां पर जिलाधीश पवनीत कौर ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया. जिसके पश्चात पुलिस पथक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई.
इस अवसर पर सहायक जिलाधिकारी मंदार पत्की, अपर जिलाधिकारी रामदास सिद्धभट्टी, निवासी उपजिलाधिकारी डॉ. नितीन व्यवहारे, उपजिलाधिकारी मनीष गायकवाड, रणजीत भोसले, राम लंके, जिला आपूर्ति अधिकारी अधिकारी अनिल टाकसाले, तहसीलदार संतोष काकडे, जिल्हा नियोजन अधिकारी वर्षा भाकरे, नप प्रशासन अधिकारी गीता वंजारी, अधीक्षक उमेश खोडके, जिल्हा सूचना अधिकारी अरुण रणवीर, जिल्हा सूचना अधिकारी हर्षवर्धन पवार, सहायक जिला सूचना अधिकारी मनीष फुलझेले, विधी अधिकारी एड. नरेंद्र बोरा, अंबादास काकडे, डेव्हिड चव्हाण, अमित चेडे आदि उपस्थित थे. इस आयोजन में विगत एक वर्ष के दौरान बेहतरीन कार्य प्रदर्शन करनेवाले जिले के राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों को जिलाधीश पवनीत कौर के हाथों सम्मानित भी किया गया.

Manpa-amravati-mandal

मनपा में मना स्वाधिनता दिवस

अमरावती महानगर पालिका मुख्यालय में आज सुबह 8 बजे महापौर चेतन गावंडे के हाथों ध्वजारोहण किया गया. पश्चात महापौर गावंडे ने सभी उपस्थितोें को स्वाधिनता दिवस की शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर उपमहापौर कुसुम साहु, स्थायी समिती सभापती सचिन रासने, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, सभागृह नेता तुषार भारतीय, नेता प्रतिपक्ष बबलु शेखावत, गुटनेता चेतन पवार, झोन सभापती नुतन भुजाडे, झोन सभापती वंदना कंगाले, शहर सुधार समिती सभापती अजय गोंडाणे, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले एवं मिलींद चिमोटे, पार्षद बलदेव बजाज, राजेश साहु, ऋषी खत्री, अजय सारसकर, आशिष अतकरे, सलीम बेग, संध्या टिकले, जयश्री डहाके, पद्मजा कौंडण्य, सुनिता भेले, संगीता बुरंगे, लविना हर्षे, वंदना हरणे, इंदु सावरकर, स्वाती कुलकर्णी, शोभा शिंदे, जयश्री कुर्‍हेकर, अनिता राज सहित मनपा के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
कार्यक्रम में संचालन मारुती सोनोने तथा बैन्ड पथक का संचालन विजय खंडारे ने किया.

Badnera-Zone-amravati-mandal

बडनेरा झोन ऑफिस में राष्ट्रध्वज को सलामी

अमरावती महानगर पालिका के बडनेरा झोन ऑफिस में समारोह पूर्वक राष्ट्रध्वज फहराते हुए बडी धूमधाम से स्वाधिनता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर उपमहापौर कुसूम साहू ने ध्वजारोहण करने के साथ ही अपने विचार रखे.

Sulabha-khodke-amravati-mandal

गौरक्षण संस्था में विधायक सुलभा खोडके ने फहराया तिरंगा

स्थानीय श्री गौरक्षण संस्था द्वारा संचालित दस्तुरनगर स्थित गौसदन के प्रांगण में बडी धुमधाम से स्वाधिनता दिवस समारोह मनाया गया. जहां पर स्थानीय विधायक सुलभा खोडके द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इस समय संस्था पदाधिकारियों सहित शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा उपस्थित रहते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी गई. इस समय बतौर प्रमुख अतिथी राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, रक्तदान समिती के अध्यक्ष महेंद्र भूतडा, पार्षद राजेंद्र महल्ले व पूर्व पार्षद अविनाश मार्डीकर उपस्थित थे. इस अवसर पर ध्वजारोहण करने के साथ ही विधायक सुलभा खोडके ने आदर्श गौशाला के संदर्भ में अपनी संकल्पना सामने रखी तथा खोडके दम्पत्ति द्वारा गौशाला से संबंधित सभी कामों में अपनी ओर से हर संभव योगदान देने का संकल्प लिया गया.
इस समय संस्थाध्यक्ष एड. आर. बी. अटल, जगदीशप्रसाद अग्रवाल, सचिव दीपक मंत्री, श्यामसुंदर भैय्या, ओमप्रकाश लढ्ढा, श्रीनारायण लढ्ढा, मनोहर मालपाणी, कमलकिशोर सोनी, सुभाष राठी, विनोद चौधरी, राजेंद्र सोमाणी, किशोर लाहोटी, गोपाल बियाणी, प्रवीण चांडक, नंदू दिवे आदि उपस्थित थे.

Jawahar-gate-amravati-mandal

जवाहर गेट पर कांग्रेस कमेटी ने किया ध्वजारोहण

अमरावती महानगर की पहचान रहनेवाले जवाहर गेट की प्राचिर पर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजीत किया गया. इस समय कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत की अध्यक्षता तथा विधायक सुलभा खोडके एवं पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले की प्रमुख उपस्थिति में राज्य की महिला व बालविकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने ध्वजारोहण किया तथा सभी कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित परिसरवासियों राष्ट्र ध्वज को सलामी दी.
इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश अपंग विकास सेल अध्यक्ष किशोर बोरकर, नगरसेवक शेख जफर, सलीम बेग युसुफ बेग, प्रशांत ड़वरे, प्रदीप हिवसे, शोभा शिंदे, नीलिमा काले, मंजूश्री महल्ले, पूर्व महापौर वंदना कंगाले, अस्मा फिरोज खान, सुनीता भेले, हाफिजाबी युसुफ शाह, हाफिजाबी नूर खाँ, अनिल माधोगढ़िया, अब्दुल वसीम, आसिफ अली, शंकर हिंगासपुरे, विनोद मोदी, पूर्व महापौर अशोक डोंगरे, भालचंद्र घोंगडे, कोमल बोथरा, हरिभाऊ मोहोड, डॉ. दिनेश गवली, डॉ सोमेश्वर निर्मल, सुरेश रतावा, गजानन राजगुरे, राजेश चव्हाण, सलीम मिरावाले, राजा बांगडे, निलेश गुहे, सागर देशमुख, अतुल कालबेंडे, नीरज मेश्राम, मनीष पावडे, हमीद शद्दा, रशिद पठान, राजीव भेले, राजेश ठाकुर, मनोज भेले, ड़ॉ. जुबेर अहमद, देवेन्द्र पोहोकार, मोहम्मद निजाम, योगेश सोलंके, यासिर भारती, नसीम खान, रज्जू बाबा, अशफाक खान, शेख सईद लीडर, ऋग्वेद सरोदे, संकेत कुलट, ड़ॉ. मतिन अहमद, नसीम खान, मो. जावेद साबिर, खोजयमा खुर्रम, दिपकसिंग सलुजा, रमेश राजोटे, विश्वास तानोलकर, रफीक सेठ, संजय बोबडे, प्रकाश पहुरकर, भैयासाहब निचल, राजाभाऊ चौधरी, दिपक लोखंडे, तनवीर आलम, अमन रामेकर, भोजू रायलीवाले, सैय्यद तुरौद्दीन, अफसर आलम, जयश्री वानखडे, एड. सुनील पडोले, पूर्व उपमहापौर प्रमोद पांडे, पूर्व पार्षद अंजली पांडे, गजानन रडके, नितीन कदम, प्रकाश वानखडे, कीर्तिमाला चौधरी, सुजाता झाडे, नितीन देशमुख, सुरेश इंगले, संजय शिरभाते, प्रशांत महल्ले, दीपक साहू, दीपक सम्राट, अजय गुप्ता, नरेश जाधव, रंजीत इंगले, शमसुनाबाजी, अनिला काजी, वंदना थोरात, देवदत्त गेडाम, छोटु वानखडे, पंकज मेश्राम, नीरज मेश्राम, अतुल कालबेंड़े, अभिनव अभ्यंकर, डॉ. नावेद पटेल, नाजिर भाई बी.के, कलंदरोद्दीन रेहान पठान, अकील बाबू, इमरान खतीब, जावेद खान, नसीम भाई, फिरोज भाई, रज्जू भाई, साबिरभाई नांदगाववाले सहित अनेकों कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Photographer-association-amravati-mandal

फोटोग्राफर संघ ने मनाया स्वाधिनता दिवस

अमरावती फोटोग्राफर व वीडियो ग्राफर एसोसिएशन की ओर से गांधी चौक स्थित जय फोटो स्टुडिओ के सामने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते हुए राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई और स्वाधिनता दिवस मनाया गया. साथ ही संगठन द्वारा आगामी 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफर दिवस मनाया जायेगा.
इस समय संगठन के मार्गदर्शक जयंत दलाल की अध्यक्षता तथा प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय साहू व प्रशांत टाके की प्रमुख उपस्थिति में संगठन अध्यक्ष राजेश वाडेकर के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष राहुल आंबेकर, सचिव प्रशांत टाके, कोषाध्यक्ष मनीष जगताप, पूर्व अध्यक्ष निलेश चौधरी, निखिल तिवारी, आशिष आर्वीकर, मोहन कोहलेे, संजय साहू, हेमंत श्रीवास्तव, शुभम डोईफोडे, अक्षय नागापुरे, तनवीर अहमद, इमरान शहा, अजय मांडाले, दिलीप जिरापुरे, नरेश जिरापुरे, अनिल साखरकर, राहुल पालेकर, संदीप पाटील, संदीप नाईक, कुणाल पोहरे, अनिल पडिया, अजिंक्य सातपुते, अजय मांदले, रोशन अग्रवाल, महेश बेलोडे, दिनेश शर्मा, श्याम गाडगे, विजय देवाणी, नितेश झा, धनराज सरागे, रुपेश फसाटे, प्रवीण काले, बंटी ठाकूर, निलेश बिजवे, प्रतीक रोहणकर, सचिन देशमुख, नेत्रदीप चिपडे, सौरभ दहातोंडे सहित संगठन के सभी सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.

Bahadur-East-Soldier-Organization-amravati-mandal

बहादुर पूर्व सैनिक संगठन ने मनाया आजादी का जश्न

बहादुर पूर्व सैनिक संगठन द्वारा स्वाधिनता दिवस समारोह मनाने के साथ ही वीर माताओं, बुजुर्ग पूर्व सैनिकोें तथा मेधावी छात्र-छात्राओं का भावपूर्ण सत्कार किया गया. इस अवसर पर मनपा के बसपा गुट नेता चेतन पवार बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. जिनके हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रत्नाकर चरडे, पूर्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी डॉ. अलीम पटेल, पूर्व नायब तहसीलदार नंदकिशोर काले, संगठन के अध्यक्ष बी. एस. राय, उपाध्यक्ष दीपक वानखडे, सचिव प्रदीप गायकवाड, कोषाध्यक्ष काले, सदस्य सर्वश्री पी. एस. कोष्टी, वसंत नाईक, गजानन इंगले, उत्तम डोंगरे, राकेश वानखडे, राजू गोंडाणे, धर्मराज बारेकर, संतोष मोहोड, मेश्राम व कांडलकर आदि उपस्थित थे.

Nida-International-School-amravati-mandal

निदा इंटरनैशनल स्कूल ने अनूठे ढंग से मनाया स्वाधिनता दिवस

शहर के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में स्थित निदा इंटरनैशनल स्कूल में स्वाधिनता दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में सुवर्णपदक प्राप्त करनेवाली अलफिया अकरम पठाण को बतौर विशेष अतिथि ऑनलाईन आमंत्रित किया गया था और उनके साथ स्कूल की संचालिका हिना नवेद हुसैन द्वारा खेल सहित विभिन्न सामाजिक मुद्दों को लेकर बात की. इस समय निदा स्कूल में पढनेवाले बच्चों व उनके अभिभावकों ने भी गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर तथा वर्ल्ड चैम्पियन अलफिया पठाण से संवाद साधा और अलफिया ने भी सभी सवालों के जवाब देते हुए खेलकुद को लेकर बच्चों का उचित मार्गदर्शन किया. वर्ल्ड चैम्पियन अलफिया पठान को अपने बीच पाकर निदा इंटरनैशनल स्कूल के बच्चे भी बेहद उत्साहित दिखे.

Hadarpura-amravati-mandal

हैदरपुरा में बच्चा कंपनी ने मनाया आजादी का जश्न

इसके साथ ही शहर सहित जिले के विभिन्न सरकारी व निजी कार्यालयों में आजादी की 74 वीं सालगिरह बडी धुमधाम से मनायी गयी और जगह-जगह पर कई सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी स्वाधिनता दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. जिसके तहत जगह-जगह देशभक्तिपूर्ण गीत भी बज रहे थे. इसी के तहत हैदरपुरा परिसर में कई छोटे-छोटे बच्चे इन गीतों पर जमकर थिरके.

Hindu-Muslim-Integration-Front-amravati-mandal

ईदगाह गेट पर मना स्वाधीनता दिवस

अमरावती गत रोज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऑल इंडिया क़ौमी तंजीम और हिन्दू मुस्लिम एकता फ्रंट की ओर से पूर्व पार्षद अब्दुल रफीक उर्फ रफ्फू पत्रकार द्वारा हैदरपुरा ईदगाह गेट पर कोरोना योद्धाओं तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं का सत्कार समारोह आयोजीत किया गया था. जहां पर ध्वजारोहण करने के साथ ही राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमती ठाकुर के हाथों सभी कोरोना योध्दाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं का सत्कार किया गया.
इस समय पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, विधायक डॉ. वजाहत मिर्ज़ा, मनपा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे. साथ ही इस समय मुख्य आकर्षण के तौर पर बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान, आसिफ अल्बेला, जैन्या दादा, मॉडल वर्षा, व मॉडल ऋषिका सिंह भी प्रमुख रूप से मौजूद थे. इसके अलावा इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता नितिन कदम, पुरुषोत्तम हरवानी, आसिम अली, एड. प्रशांत देशपांडे, एड. दिलीप तिवारी, पार्षद अस्मा फिरोज खान, डॉ. मुश्ताक शाह भी विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. सभी गणमान्यों का पूर्व पार्षद रफ्फू पत्रकार ने भावपूर्ण स्वागत किया. साथ ही सभी गणमान्यों ने उपस्थितों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देने के साथ ही अपने समयोचित विचार व्यक्त किये.
आयोजन की सफलता के लिए पूर्व पार्षद अब्दुल रफीक सहित आरिफ मास्टर, सैय्यद हुसैन, सैय्यद वसीम, शेख अंसार, सैय्यद बशीर, सिकंदर बेग, नसीम खान पप्पू, सिकंदर बेग, रज़ा शेख, सोनू शहंशाह, सईद खान, सलीम खान, वारिस खान, सरफराज खान, नौशादभाई, अनिस खान, अब्दुल हमिद, अब्दुल अहमद, अब्दुल मजहर, मोबीन ठेकेदार, शरीफभाई, महबूब ठेकेदार तथा शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने महत प्रयास किये. आयोजन में परिसर के अनेकों लोगों ने शिरकत की.

Related Articles

Back to top button