जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 4.80 लाख घरों पर फहरेंगा तिरंगा
हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत जिला परिषद का नियोजन
अमरावती /दि.22- जिला परिषद द्बारा हर घर तिरंगा अभियान प्रभावी रुप से चलाने के लिए नियोजन किया गया है. जिसके तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 4 लाख 80 हजार घरों पर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. आझादी का अमृत महोत्सव पर्व पर केंद्र सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्बारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा. इस उपक्रम अंतर्गत 11 से 17 अगस्त तक सभी सरकारी, अर्धसरकारी, सहकारी व शैक्षणिक संस्था के कार्यालयों पर तिरंगा ध्वज फहराया जाएंगा. इस अभियान को सफल करने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा के मार्गदर्शन में प्रशासकीय यंत्रणा काम में जुट गई है.
जिला परिषद मुख्यालय समेत पंचायत समिति, ग्रामपंचायत, स्कूल, महाविद्यालय, शिक्षा विभाग ऐसे सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को इस उपक्रम में शामिल कराने की सुचना सीईओ ने सभी विभाग प्रमुखों को जारी किये है. ग्रामपंचायत स्तर पर सरपंच, ग्रामसेवक, जिला परिषद स्कूलों के मुख्याध्यापक, शिक्षकों को इस अभियान का अधिक से अधिक प्रचार व प्रसार करने की सुचनाएं दी गई है. सभी से इस अभियान में शामिल होने की अपील भी प्रशासन द्बारा की गई है.