अमरावती

जरूरतमंद दिव्यांग लाभार्थी को तिपहिया साइकिल प्रदान

समाजसेवी नितिन कदम का सराहनीय उपक्रम

अमरावती/दि.11-नितिन कदम के नेतृत्व में पिछले कुछ महिने से संकल्प बहुउद्देशिय संस्था के माध्यम से संकल्प सहायता योजना चलाई जा रही है. इस योजना द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचकर आम लोगों की व्यथा जानते हुए उनकी समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए संकल्प बहुउद्देशिय संस्था जमीन स्तर पर संघर्ष कर रही है. तथा जरूरतमंदों की सहायता कर रही है. भातकुली तहसील के निंभोरा गांव में संकल्प बहुउद्देशिय संस्था के माध्यम से चलाए जा रहे संकल्प सहायता योजना के अंतर्गत नितिन कदम ने 73 प्रतिशत दिव्यांग प्रणय नाम बच्चे कर घर जाकर उसे तिपहिया साइकिल वितरित की. इस सम प्रणय के साथ-साथ ग्रामवासियों के आंखों से आंसू छलके. सभी ग्रामवासी एवं लाभार्थी प्रणय ने नितिन कदम का आभार माना. इस अवसर पर संकल्प बहुउद्देशिय संस्था के अध्यक्ष नितीन कदम, स्वप्नील मालधुरे, ज्ञानेश्वर झोंबाडे, अभिषेक सवाई, संस्था के सदस्य, पदाधिकारी और ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित थे. बतादें कि, नितिन कदम ग्रामीण क्षेत्र के किसान, खेतिहर मजदूर, महिला, विद्यार्थी, वृद्ध, दिव्यांग ऐसे हर समूह तक पहुंचकर उनकी दैनंदिन समस्याओं को हल करने के लिए सफल साबित हो रहे है. उनके इस सामाजिक सेवाकार्य की व्यापकता से जैसे उनहें कुछ विशेष उर्जा मिलती है, ऐसा दिखता है. संकल्प बहुउद्देशिय संस्था के संकल्प सहायता योजना द्वारा अब तक 6 हजार से अधिक परिवारों को इस योजना का लाभ मिला है. इसमें अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों की संख्या अधिक है.

Related Articles

Back to top button