अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

100 चोरियों में लिप्त त्रिकुट गिरफ्तार

गवई, सूर्यवंशी, थोरात से 50 हजार का माल जब्त

* 4 फरवरी तक कस्टडी रिमांड
* डकैती के इरादे से घूमते समय धरे गए
अमरावती/दि. 3 – अपराध प्रकटीकरण पथक और बीट मार्शल ने रात्री गस्त दौरान तीन आरोपियों को दबोचा. जो डकैती की प्लानिंग कर रहे थे. आरोपियों से लूट-खसोट के लिए इस्तेमाल में लाने जानेवाले लाल मिर्ची पावडर, लोहे की पकड, नायलॉन रस्सी और चायना चाकू सहित 50 हजार का माल जब्त किया गया. आरोपियों को कोर्ट में प्रस्तुत करने पर 4 फरवरी तक रिमांड की मंजूरी दी गई. पुलिस का दावा है कि, आरोपी 100 से अधिक चोरी की घटनाओं, डकैती में लिप्त है. आरोपी की निशानदेही पर बडी मात्रा में माल रिकवर किया जा सकता है.
पुलिस ने बताया कि, दबोचे गए आरोपियों में गोपाल मधुकर थोरात (38, चवरे नगर), अक्षय संजय गवई (27, सियाराम नगर) और विजय संजय सूर्यवंशी (28, विलास नगर) शामिल है. पुलिस ने बताया कि, आरोपियों को गाणू वाडी के वेदश्री अपार्टमेंट में डकैती की योजना करते समय दबोचा गया. उनके दो आरोपी अंधेरे का लाभ लेकर भाग गए. आरोपियों से एक दुपहिया और उसकी डिक्की में तीन मोबाइल हैंडसेट, चाबीयों के तीन गुच्छे और चायना चाकू आदि जब्त किए गए.
यह कार्रवाई डीसीपी गणेश शिंदे, एसीपी जयंत भंवर के मार्गदर्शन में राजापेठ के थानेदार पुनीत कुलट के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मिलिंद हिवरे, हेकां पंकज यादव, सागर सरदार, पवन तिवारी, दिनेश भिसे, अमोल खंडेझोड, पंकज गाठे, सूरज मेश्राम, संजय कडू, किशोर भांडे, विवेक चेचरे ने की. आरोपियों के विरुद्ध राजापेठ थाने में विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया जा रहा है. सहायक निरीक्षक नीतेश देशमुख आगे तहकिकात कर रहे है.

Back to top button