अमरावतीमुख्य समाचार

त्रिमूर्ति सिल्वर हाउस में धनतेरस पर बिना मजूरी के सिक्के

चांदी से बनी एक से बढकर एक नकाशीदार वस्तुएं भी बिक्री हेतु उपलब्ध

अमरावती/ दि.१ – वर्ष १९७८ से शुध्दता को ही अपनी परंपरा बनाकर चल रहे सराफा बाजार स्थित त्रिमूर्ति सिल्वर हाउस में हर वर्ष की तरह इस बार भी धनतेरस एवं दीपावली पर्व पर शुध्द चांदी से बने बर्तन, डिनरसेट, पूजा थाली सेट, सिंहासन, मूर्ति, एवं दीवाली गिफ्ट की भरपूर श्रृखंला उपलब्ध करायी गई है. साथ ही धनतेरस के शुभ अवसर पर त्रिमूर्ति प्रॉडक्टस द्वारा १०० प्रतिशत शुध्द चांदी से बने सिक्के बिना मजूरी जोडे बिक्री हेतु उपलब्ध कराये गये है.
त्रिमूर्ति प्रॉडक्टस् सिल्वर हाउस के संचालक अमित सोनी द्वारा बताया गया कि, इस बार वे ५ ग्राम, १० ग्राम, २० ग्राम, ५० ग्राम, १०० ग्राम, ५०० ग्राम, १ किलो व ५ किलो वजनवाले एवं छोटे से लेकर बडे आकारवाले चांदी के सिक्के बिक्री हेतु उपलब्ध करवा रहे है. साथ ही इस बार धनतेरस एवं दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में त्रिमूर्ति प्रॉडक्टस सिल्वर हाउस में एक से बढकर एक आकर्षक डिजाईनवाली वेराईटी बिक्री हेतु उपलब्ध है. जिसे खरीदने हेतु ग्राहकों की ओर से भी आकर्षक प्रतिसाद मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button