200 ग्राम चोरी मामले में 3 माह बाद धरी गई तिकडी
अपराध शाखा यूनिट-2 ने लिया 3 चोरों को हिरासत में
अमरावती/दि.3- स्थानीय महेश भवन के पास भिवापुरकर लेआउट में रहने वाले विजय विश्वेश्वर चौधरी के घर से 6 अक्तूबर 2023 को करीब 200 ग्राम सोने के आभूषण चोरी हुए थे. इस मामले की जांच करते हुए स्थानीय शहर पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा ने करीब 10 माह बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 10.37 लाख रुपयों का माल भी बरामद हुआ है. इसके अलावा चोरों की इस तिकडी ने चौधरी के यहां हुई चोरी के साथ-साथ बडनेरा पुलिस थाने में दर्ज चोरी की अन्य वारदातों को लेकर भी कबूली दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक विगत 6 अक्तूबर 2023 को सुबह 11.50 बजे के आसपास विजय चौधरी अपने घर पर ताला लगाकर इलेक्ट्रीक बिल भरने हेतु गये थे और दोपहर डेढ बजे के आसपास अपने घर वापिस लौटे. इस समय तक अज्ञात चोर उनके घर में सेंध लगाते हुए 200 ग्राम सोने व 80 ग्राम चांदी के आभूषण पर हाथसाफ कर चुके थे. उस समय राजापेठ पुलिस स्टेशन की तत्कालीन थानेदार सीमा दातालकर ने चोरी के गहनों का मूल्य मात्र 2.67 लाख रुपए आका था और राजापेठ पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच करनी शुरु की थी. वहीं स्थानीय अपराध शाखा ने भी इस मामले की समांतर जांच करनी शुरु की थी और स्थानीय अपराध शाखा यूनिट-2 के पथक ने मुखबीरों के जरिए मिली गुप्त सूचना के आधार पर नागपुर में रहने वाले अक्षय दिनेश कुमार गुप्ता (25, चनकापुर), चेतन मनोज बुरडे (23, नंदनवन) व शुभम श्रीधर डुंबरे (30, नंदनवन) को हिरासत में लेकर उनसे कडी पूछताछ की. जिसके बाद तीनों आरोपियों ने इस वारदात को लेकर अपनी कबूली दी. जिसके बाद तीनों आरोपियों के पास से 147 ग्राम सोने व 50 ग्राम चांदी के आभूषण जब्त किये गये.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर, सागर पाटिल व गणेश शिंदे एवं सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक बाबाराव अवचार के नेतृत्व में एपीआई महेश इंगोले व सत्यवान भुयारकर, पीएसआई संजय वानखडे और पुलिस कर्मचारी मंगेश शिंदे, संग्राम भोजने, नईम बेग, चेतन कराडे, योगेश पवार, नीलेश वंजारी, अमर कराले, सागर ठाकरे, राजीक रायलीवाले व संदीप खंडारे के पथक द्वारा की गई.