अमरावतीमहाराष्ट्र

रामधाम में माहेर बहुउद्देशीय संस्था की ट्रीप

अमरावती/दि.23– महिला के व लडकियों के उत्थान के लिए कार्य करनेवाली माहेर बहुउद्देशीय संस्था की ओर से नागपुर के पास रामधाम में गुरूवार 18 जुलाई को महिलाओं की ट्रीफ का आयोजन किया गया था. नागपुर से 41 किलोमीटर की दूरी पर रामधाम यह अत्यंत सुंदर पर्यटन स्थल है. नागपुर मनसर रोड पर रामटेक के पास है. यह पर्यटन स्थल अतिशय सुंदर निसर्गरम्य व विस्तीर्ण है. इस जगह पर वैष्णव देवी के मंदिर की प्रतिकृति तथा राम के जीवन में प्रसंग की मूूर्ति के रूप में चित्रण अष्टविनायक व 12 ज्योतिलिंग की प्रतिकृति की गई है. इसके साथ ही विविध प्रकार के झूले, बर्ड पार्क, घूमने के लिए छोटी सी ट्रेन , जादू का खेल व सबसे महत्वपूर्ण यानी बहुत बडा वॉटर पार्क है. इसी जगह पर भोजन की भी व्यवस्था है. वॉटर पार्क में जाने के लिए कॉस्टयूम उसी जगह पर लेनी पडती है. इस संपूर्ण वॉटर पार्क की 800 रूपए टिकट हैं. माहेर संस्था की अध्यक्षा तथा पूर्वनगर सेविका सुरेखाताई लुुंगारे के नेतृत्व में इस ट्रीप का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में नाश्ता, भोजन, चाय की सभी व्यवस्था की गई थी. इस अवसर पर पदमाताई महल्ले, प्रतिभा तेलंग, प्राध्यापक अलकनंदा तुलजापुरकर, वैशाली आरोकर, माला दलवी, अर्चना पर्वतकर, निशा तरोडकर, प्राध्यापक शीला कालबांडे, गीता चिमोटे, अदिती गुडदे, शीतल चिमोटे, नीलिमा नागापुरे, प्राध्यापक प्रिया कडू, नीलिमा मोहोड, शोभा दलवी, करूणा विटालकर, मंदाकिनी ठाकरे, रेखा धनवटे आदि महिला का समावेश था.

Related Articles

Back to top button