प्रतिनिधि/दि.३१
अमरावती -लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस वर्ष चिखलदरा तहसील के धारगड में शिव मंदिर यात्रा को रद्द कर दिया गया है. इस आशय का पत्र चिखलदरा के तहसीलदार माया माने ने शिव मंदिर संस्थान के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल को भेजा है. बता दें कि, धारगड में प्राचीन शिवमंदिर है. जहां पर प्रतिवर्ष श्रावण माह के दौरान सोमवार को बडी संख्या में श्रध्दालुजन दर्शन के लिए आते है और श्रावण माह के तीसरे रविवार व सोमवार को यहां पर यात्रा आयोजीत की जाती है. जिसमें अमरावती सहित अकोला, वाशिम, बुलडाणा तथा मध्यप्रदेश की सीमा से लगे जिलों के हजारों भाविक शामिल होते है. qकतु इस वर्ष श्रावण माह के तीसरे रविवार व सोमवार यानी ९ व १० अगस्त को धारगड में शिवमंदिर यात्रा का आयोजन नहीं किया जायेगा. इस संदर्भ में मंदिर संस्थान के नाम जारी पत्र में कहा गया है कि, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्य में अनेक स्थानों पर धार्मिक यात्राओं को रद्द कर दिया गया है, ताकि यात्रावाले स्थानों पर उमडनेवाले भीडभाड के जरिये कोरोना का संक्रमण ना फैले.