* जनवरी में 5593 वाहन धारकों ने किया नियमों का उल्लंघन
अमरावती/दि. 1– यातायात नियमो का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालको के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किए जाने के बावजूद अनेक युवा वाहन चालको में सुधार हुआ दिखाई नहीं देता. यातायात पुलिस के सामने से ट्रिपल सीट वाहन चलाते हुए नजर आते है. इस बार जनवरी माह में शहर यातायात पुलिस ने 5593 वाहन चालकों से 6.47 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया है.
कुल 5593 कार्रवाई में से सर्वाधिक 878 कार्रवाई तेज रफ्तार से वाहन चलानेवाले वाहन चालकों पर की गई. जबकि 740 वाहन चालक ट्रिपल सीट दिखाई दिए. आम मार्गो पर 786 लोगों से टोईंग चार्ज सहित जुर्माना वसूल किया गया. जनवरी में माह में बिना नंबर प्लेट और फैन्सी नंबर प्लेट लगानेवाले 264 लोगों पर कार्रवाई की गई. गत वर्ष जनवरी माह में 7325 प्रकरण किए गए थे. इस बार जनवरी माह में 1732 मामले कम हुए है.
* गत वर्ष डेढ करोड का जुर्माना वसूल
वर्ष 2023 में 1.11 लाख वाहन चालको से करीबन डेढ लाख का जुर्माना वसूल किया गया. लेकिन फिर भी वाहन चालक सुधरे नहीं है. प्रत्येक को जाने की गडबड, कुछ स्थानों पर ठप पडी सिग्नल यंत्रणा, पार्कींग और नो पार्कींग जोन की अनिश्चितता ऐसे विविध कारण कारणीभूत रहने की बात पुलिस ने अपने निरीक्षण में दर्ज की है.
* ऐसे हुई कार्रवाई
– सीट बेल्ट न लगाते हुए वाहन चलाना 125
– तेज रफ्तार से वाहन चलाना 878
– बगैर नंबर प्लेट, फैन्सी नंबर 264
– आम रोड पर वाहन खडे करना 786
– मोबाईल पर बातचीत करना 167
– ट्रिपल सीट वाहन चलाना 740
सर्वाधिक कार्रवाई तेज वाहन चलानेवालों पर
जनवरी में 5593 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है. इसमें सर्वाधिक कार्रवाई तेज रफ्तार से वाहन चलानेवालों पर की गई है. उनसे 6.47 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया गया.
– पुनम पाटिल, एसीपी.