राष्ट्रीय डॉज बॉल स्पर्धा हेतु तृष्णा, अंशिका, श्रावणी व स्वास्तिका का चयन

अमरावती/दि.26 – आगामी 4 से 7 अप्रैल के दौरान बंगलुरु में आयोजित महिलाओं की सिनीयर राष्ट्रीय डॉज बॉल स्पर्धा में वनवासी कनिष्ठ महाविद्यालय (चिखलदरा) की तृष्णा आगलेकर व अंशिका दिवाण, तक्षशिला महाविद्यालय (अमरावती) की श्रावणी लोणारे व स्कूल ऑफ स्कॉलर्स (धामणगांव रेलवे) की स्वास्तिका पौल का महाराष्ट्र राज्य के डॉज बॉल संघ में चयन हुआ है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती जिले की डॉज बॉल महिला टीम हमेशा ही राज्य अजिंक्यपद डॉज बॉल स्पर्धा में विजेता रहती है. जिसके चलते इन चारों महिला खिलाडियों का महाराष्ट्र राज्य की डॉज बॉल टीम में चयन होने के चलते महाराष्ट्र का पलडा राष्ट्रीय स्पर्धा में भारी माना जा रहा है. साथ ही चारों महिला खिलाडी का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.
महाराष्ट्र डॉज बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. वसंत लुंगे, उपाध्यक्ष डॉ. राजेश जाधव, कोषाध्यक्ष डॉ. महेंद्र ढोरे, महासचिव व शिव छत्रपति पुरस्कार विजेता प्राचार्य डॉ. हनुमंत लुंगे सहित डॉ. आर. सी. कपील, डॉ. सुरेश विधले, अर्चना लुंगे, डॉ. हरीश काले, अशोक खंडारे, विशाल पौल, अतुल पडोले, आनंद उईके, प्रफुल गभणे, अपूर्व ढोरे, संतोष किटुकले, आशीष ढोके व हेमंत देशमुख ने चारों महिला खिलाडियों का अभिनंदन किया है.

Back to top button