अमरावती

कल उद्योग,व्यापार और शिक्षा पर मार्गदर्शन कार्यक्रम

अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री का उपक्रम

अमरावती/दि.17- वाणिज्य अभ्यासक्रम के विद्यार्थियों को व्यवसाय, व्यापार एवं उद्योग की वास्तविकता का ज्ञान प्राप्त होना आवश्यक हैं. सिर्फ किताबी ज्ञान पर्याप्त नहीं हैं. इस उद्देश्य को लेकर कल शनिवार 18 जून को अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री व्दारा मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. कार्यक्रम में संगाबा विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे एवं कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए बी.सी. भरतीया उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम में कुलगुुरु डॉ. दिलीप मालखेेडे, कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतीया उपस्थितों का मार्गदर्शन करेंगे. इस अवसर पर अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री अध्यक्ष विनोद कलंत्री, गणेशदास राठी छात्रालय समिति के अध्यक्ष वसंत मालपानी, सिनेट सदस्य प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वर्षा देशमुख सहभाग लेंगे.

चैंबर के प्रतिभावान सदस्यों को किया जाएगा सम्मानित
विविध क्षेत्रों में उपलब्धी प्राप्त अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ढ इंडस्ट्री के प्रतिभावान सदस्यों को मुख्य अतिथियों के हस्ते सम्मानित किया जाएगा.
विरेंद्र लढ्ढा : विगत 30 वर्षो से सातुर्णा सहकारी औद्योगिक वसाहत के अध्यक्ष पद पर इनका निर्विरोध चयन किया जा रहा हैं. उनके नेतृत्व में उद्योजकों को कई उपलब्धियां एवं राह प्राप्त हुई हैं. अमरावती चेंबर के सदस्य के तौर पर उन्होंने उद्योजकों की समस्याओं और उद्योग विकास के लिए कार्य किए हैं. जिसको लेकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
सीए मयूर झवर एवं सीए समित संघाई : ब्लॉक चेन टेक्नालॉजी संचालित डिजीटल सर्टिफिकेट एवं बेज जारी करने वाले प्लेटफार्म इन सेवाओं की पेश करने वाली यह भारत की पहली कंपनी हैं. जिसे हाल ही में विदर्भ इंडस्ट्रीज एसो. नागपुर ने सर्वोकृष्ट स्टार्टअप अवार्ड से सम्मानि किया.
मीनाक्षी राजेश सिकची : म्युच्युअर फंड में कार्यरत मीनाक्षी राजेश सिकची ने अनेक उपलब्धियां प्राप्त की हैं. हाल ही उन्होंने एसआईपी में राष्ट्रीय स्तर पर मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया. जिसको लेकर उनका सम्मान किया जाएगा.
नरेश वर्मा : ‘जल ही जीवन है’ इस कार्य के लिए समर्पित नरेश वर्मा ने जल बचाव के लिए डिजाइन किए बांधों की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी सराहना की. उनके नाम से पेटेंट भी रजिस्टर हैं. जल की महत्ता विषद करते उनके कार्यक्रम प्रशंसनीय हैं. जिसमें उन्हें सम्मानित किया

Related Articles

Back to top button