अमरावती

गिट्टी खदान की वजह से भिलखेडा, बोराला में परेशानी

भारी वाहनों का यातायात बंद करे

गांववासियों ने उपमुख्यमंत्री से की मांग
अमरावती/दि.18 – चिखलदरा तहसील के भिलखेड, बोराला गांव की गिट्टी खदान के कारण गौण खनिज की यातायात करते समय भारी वाहनों से स्कूल के विद्यार्थियों को भारी तकलिफ का सामना करना पडता है. इन परेशानियों से मुक्ति दिलाए, ऐसी मांग को लेकर गांववासियों ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौपा.
सौपे ज्ञापन में उन्होंने मांग करते हुए कहा कि, मेलघाट में विद्यार्थियों की समस्या हमेशा बनी हुई है. चिखलदरा तहसील के भिलखेडा, बोराला गांव को लगकर रहने वाली गिट्टी खदान से गौण खनिज का यातायात भारी वाहनों द्बारा किया जाता है. इस भिलखेडा, बोराला रास्ते से रोजाना विद्यार्थियों को आना-जाना पडता है. इस रास्तें पर वाहनों के कारण बडे-बडे गड्ढे हो गए है. रास्ते बुरी तरह से खराब है. विद्यार्थियों को बेवजह परेशानियों हो रही है. भारी वाहनों की वजह से सडक दुर्घटना की समस्या बनी हुई है. इन गंभीर समस्याओं को देखते हुए गांववासियों को न्याय दिलाए, ऐसी मांग करते समय यहां के प्राचार्य सुखदेव पवार, अंबादास भास्कर समेत अन्य गांववासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button