अमरावती

प्राधिकरण के आदेश से सहकारी संस्थाओं की निर्वाचन प्रक्रिया में पेंच

चुनाव हेतु पात्र एक भी संस्था की मतदाता सूची अब तक नहीं हुई फाइनल

अमरावती/दि.11– जिस चरण में निर्वाचन प्रक्रिया रुक गई थी, उसे उसी चरण से आगे शुरु करने का आदेश सहकार निर्वाचन प्राधिकरण द्बारा दिया गया है. जिसमें प्रारुप व अंतिम सूची प्रसिद्धि ऐसे शब्दों का प्रयोग किया गया है. परंतु जिले में निर्वाचन प्रक्रिया के तहत रहने वाली 116 सहकारी संस्थाओं में से एक भी सहकारी संस्था की मतदाता सूची अब तक अंतिम रुप से अपडेट नहीं हुई है. जिसके चलते आगे की प्रक्रिया को कैसे शुरु किया जाए, यह पेंच निर्माण हुआ है.

बता दें कि, जिले में चुनाव हेतु पात्र रहने वाली 116 सहकारी संस्थाओं के चुनाव की प्रक्रिया शुरु हो गई थी. परंतु 4 माह चलने वाले बारिश के मौसम का हवाला देते हुए राज्य सरकार निर्वाचन प्राधिकरण ने 28 जून को आदेश पारित करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को बीच में ही रुकवा दिया था. जिसके चलते बारिश खत्म होने के बाद उन सहकारी संस्थाओं को चुनाव से संबंधित आगे की प्रक्रिया शुरु करनी थी. इसे लेकर विगत 3 अक्तूबर को प्राधिकरण का आदेश भी प्राप्त हो गया है. जिसमें कहा गया है कि, जिन सहकारी संस्थाओं में 7 जून अथवा उससे पहले प्रारुप या अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित हो चुकी है. उन संस्थाओं की निर्वाचन प्रक्रिया 9 अक्तूबर से शुरु की जाए. जबकि हकीकत में निर्वाचन हेतु पात्र रहने वाली किसी भी संस्था मेें ऐसी स्थिति नहीं है. जिसके चलते चुनाव करवाने को लेकर सहकारी संस्थाओं में अच्छा खासा संभ्रम देखा जा रहा है.

* सहकार विभाग ने मांगा मार्गदर्शन
निर्वाचन प्रक्रिया शुरु करने के संदर्भ में पेंच निर्माण हो जाने के चलते सहकार विभाग ने इस संदर्भ में प्राधिकरण से मार्गदर्शन मांगा है, ऐसी जानकारी खुद सहकारी संस्थाओं के संचालकों द्बारा दी गई है. साथ ही उम्मीद जताई है कि, इस संदर्भ में सहकारी संस्थाओं का मार्गदर्शन जल्द मिलेगा. जिसके बाद चुनाव को लेकर रास्ता खुल जाएंगा.

Related Articles

Back to top button