* बैलजोडी प्रतियोगिता के समय किए थे इशारे
अमरावती/दि.19 – धामणगांव रेल्वे तहसील के तलेगांव दशासर में रहने वाली एक 17 वर्षीय लडकी ने मंगलवार की शाम उसके घर में खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गांव के ही एक 23 वर्षीय युवक पिछले कुछ दिनों से लडकी को परेशान कर रहा है. मंगलवार की दोपहर भी बैलजोडी प्रतियोगिता के दौरान उसने लडकी को इशारे किए. इसी बात से परेशान होकर लडकी ने आत्महत्या की. ऐसी शिकायत लडकी के पिता ने तलेगांव दशासर पुलिस थाने में कल बुधवार को दी. पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर तौफिक शेख नामक आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
तौफिक शेख हाफिज शेख (23, तलेगांव दशासर) यह नामजद किए गए आरोपी का नाम है. तौफिक एक 17 वर्षीय लडकी के पीछे पिछले कुछ दिनों से पडा था. उसे परेशान करता था. तौफिक उसे परेशान करता है, ऐसा लडकी ने एक माह पूर्व परिवार के लोगों को बताया था. उसके बाद लडकी के चचेरे भाई और मामा ने उसे समझाया था. उस समय आरोपी ने इसके बाद ऐसा नहीं करेगा, ऐसा कहा था. मंगलवार की दोपहर युवती महाविद्यालय से घर आयी. गांव में ही बैलजोडी प्रतियोगिता की यात्रा भरी होने के कारण वह यात्रा में गई. तब उस युवती के पीछे-पीछे तौफिक घूम रहा था. उसने लडकी को इशारे भी किए, यह हरकत युवती के चचेरे भाई ने देख ली थी. जिसके कारण उसने तौफिक को फटकार लगाई. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान शाम 6 बजे नाबालिग लडकी ने घर पहुंचकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. तौफिक की परेशानी के कारण लडकी ने घातक कदम उठाया, ऐसी शिकायत लडकी के पिता ने पुलिस थाने में दी. पुलिस ने तौफिक शेख के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.