अमरावती

ससुरालवालों से परेशान होकर बहु ने लगाई फांसी

नांदगांव खंडेश्वर के येनस गांव की घटना

नांदगांव खंडेश्वर दि.22 – विवाह को चार वर्ष बीत जाने के बाद भी पति और ससुराल के सदस्य किसी न किसी बहाने बहु को प्रताडित करते रहते थे. इससे परेशान होकर बहु ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृत महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस ने पति, ससुर व सास के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की.
योगेश यज्ञेश्वर भुरे (33), यज्ञेश्वर नारायण भुरे (55) व सास (50, सभी येनस) यह दफा 306, 506, 34 के तहत नामजद किये गए आरोपियों के नाम है. शिकायतकर्ता अक्षय ज्ञानेश्वर ने नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, उनकी बहन का विवाह 4 वर्ष पूर्व येनस में हुआ था. तब से ही उनका दामाद व सास ससुर उनकी बहन को प्रताडित कर रहे थे. उनकी प्रताडना से तंग आकर अक्षय की बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई श्ाुरु की है

Back to top button