अमरावती

पेट के दर्द से परेशान वृध्द ने लगाई फांसी

राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के रविकिरण कॉलोनी की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २१ – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के रविकिरण कॉलोनी निवासी ७९ वर्षीय केशव डोंगरे को पिछले पांच वर्षों से पेट की बिमारी थी. पेट का ऑपरेशन भी करा लिया. इसके बाद भी राहत नहीं मिली. इससे परेशान होकर केशव डोंगरे जीने के सहारे सस्सी बांधकर खूद को फांसी लगा ली. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर तहकीकत शुरु की है. केशव डोमाजी डोंगरे (७९ रविकिरण कॉलोनी) यह फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले वृध्द का नाम है. केशवराव के पुत्र संजय केशवराव डोंगरे (४३, रुख्मिणी नगर) ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि उसके पिता किशेवराव को पिछले चार-पांच वर्षों से पेट की बीमारी थी. उनका डॉक्टर के पास इलाज शुरु था. पेट का ऑपरेशन भी कराया. परंतु किसी तरह का आराम नहीं लगा. इसके कारण वे रोजाना की तरह सो रहे थे. दूसरे दिन सुबह ६ बजे मृतक का पुत्र संजय पिता को देखने के लिए आया. मगर घर में वे दिखाई नहीं दिये. घर के बाहर देखा तो घर के प्रांगण में जीने के सहारे रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने फिलहाल मर्ग दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरु की है.

Back to top button