अमरावतीमहाराष्ट्र

ट्रक और बस में भिडंत, 82 यात्री बाल-बाल बचें

बस का स्टेअरिंग हुआ लॉक, एसटी महामंडल के चालक की सतर्कता

अमरावती/दि.13– नागपुर से अमरावती की तरफ आनेवाली एसटी महामंडल की सडक से दौड रही बस का अचानक स्टेअरिंग लॉक होने से बस की दुर्घटना होनेवाली थी. लेकिन बस चालक की सतर्कता से बस के 80 यात्री और 2 कर्मचारी ऐसे 82 लोगों की जान बाल-बाल बच गई.
जानकारी के मुताबिक रविवार को सुबह 11 बजे नागपुर से यात्री लेकर निकली तलेगांव शामजीपंत डिपो की बस क्रमांक एमएच 40-वाय-5871 यह अमरावती शहर के नांदगांव पेठ क्षेत्र में आने के बाद चालक अविनाश शेंडे ने बस उडानपुल पर चढाई. उसी समय एसटी बस का स्टेअरिंग लॉक होने की बात बस चालक के ध्यान में आ गई. कोई भी गलती बस के 80 यात्री और वाहक सतीश इंगोले सहित दोनों ऐसे 82 लोगों की जान को खतरा निर्माण करनेवाली साबित होगी. इस कारण चालक अविनाश शेंडे ने देरी न करते हुए पहले रफ्तार को नियंत्रित किया और पश्चात टायर पंक्चर होने से वहां खडे टिप्पर को टक्कर मारकर बस नियंत्रित कर ली. सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया. दुर्घटना में बस का 80 हजार रुपए का नुकसान हुआ, ऐसा अमरावती डिपो के सहायक यातायात अधीक्षक बालू तेटू व निरीक्षक देवरे ने कहा. यंत्र अभियंता स्वप्नील धनाड, सहायकसहायक यंत्र अभियंता पंकजदांडगे भी घटनास्थल पहुंच गए.चालक की सतर्कता यात्रियों की जान बचने से यात्रियों ने अविनाश शेंडे की सराहना की

Related Articles

Back to top button