अमरावती/दि.11 – विगत 24 घंटे के दौरान जिले में दो अगल-अलग स्थानों पर एक रापनि बस व एक मालवाहक ट्रक सडक हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. इन दोनों वाहनों के पहिए यात्रा के दौरान वाहन से निकलकर अलग भाग गए. यह घटनाएं चंद्रपुर से खल्लार तथा धारणी से परतवाडा के बीच घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम 6.30 बजे के आसपास अमरावती मध्यवर्ती बस डिपो से निकली रापनि बस क्रमांक- एमएच-40/वाई-5393 चंद्रपुर से खल्लार की ओर जा रही थी. तभी पीछे के दो पहियों में से एक पहिया अचानक ही बाहर निकल भागा और पास ही स्थित खेत में जा गिरा. यह बात ध्यान में आते ही रापनि बस के चालक ने तुरंत समय सूचकता दिखाते हुए अपनी बस को नियंत्रित करते हुए रोका. जिसके चलते बडा हादसा टल गया. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस समय बस में 55 से 60 यात्री सवार थे. जिसमें से किसी को कोई चोट नहीं आयी.
वहीं दूसरी ओर अमरावती-इंदौर मार्ग पर सेमाडोह के निकट मध्यप्रदेश से निकले एमएच-13/एजी-4616 क्रमांक के मालवाहक ट्रक का अगला पहिया बीच रास्तें में निकल गया. इसकी वजह से उक्त ट्रक रास्ते के किनारे स्थित पुलिया पर जा चढा. सौभाग्य से उक्त ट्रक पुलिया की सुरक्षा दीवार पर ही अटककर रुक गया. अन्यथा काफी बडा हादसा हो सकता था. क्योंकि इस ट्रक में माल लदा हुआ था. जानकारी के मुताबिक इस माल लदे भारी भरकम ट्रक का अगला पहिया घुमावदार रास्ते पर जाम हो गया था और ट्रक से अलग होकर निकल भागा. इस हादसे की वजह से काफी देर तक सेमाडोह से कोलखास के बीच यातायात बाधित रहा.