ट्रक ने दुपहिया को उडाया, पत्नी की मौत, पति घायल
बडनेरा थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस हाइवे रोड की घटना
अमरावती/ दि. 2- अंधिगति से दौड रहे ट्रक के चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए दुपहिया वाहन को उडा दिया. इस भीषण सडक हादसे में दुपहिया पर सवार महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद आरोपी चालक अपना ट्रक लेकर घटनास्थल से फरार हो गया. यह दुर्घटना बडनेरा थाना क्षेत्र में आनेवाले वरूडा एक्सप्रेस हाइवे पर बुधवार 1 मई की शाम घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मृत महिला का नाम तिवसा तहसील में आनेवाले शिरजगांव मोझरी निवासी आरती चेतन वाढोणकर (31) है. जबकि जख्मी का नाम चेतन वाठोणकर (35) है. बताया जाता है कि चेतन वाढोणकर अपनी पत्नी आरती के साथ बुधवार 1 मई को दोपहर में अपने काले और लाल रंग की ईवीएस अपाची एमएच/27-डीपी-0788 क्रमांक की मोटर साइकिल पर सवार होकर शिरजगांव मोझरी से कुरूम अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. वरूडा एक्सप्रेस हाईवे पर पहुंचने के बाद एक अज्ञात ट्रक चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए चेतन की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि चेतन की पत्नी आरती वाढोणकर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि चेतन गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी चेतन के साढू पंकज मोघे (50) को मिलते ही वे तत्काल घटनास्थल पहुंचे. चेतन की हालत गंभीर रहने से उसे जिला अस्पताल से शहर के बडनेरा रोड स्थित रिम्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. पंकज मोघे की शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304 (अ), 279, 388 के तहत मामला दर्ज किया है. आगे की जांच सहायक निरीक्षक हिवाले कर रहे हैं.