अमरावती

मध्यप्रदेश से चोरी की रेत ला रहा ट्रक पकडा

ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – मध्यप्रदेश की सीमाओं से रात के अंधरे में कन्हान रेती चोरी कर लाने वाले रेत तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए ग्रामीण पुुलिस ने ऑल आउट ऑपरेशन चलाया. जिसके चलते पुलिस ने अवैध कन्हान रेती की ढुलाई करते एक ट्रक समेत कुल 22 लाख 60 हजार रुपए का माल जब्त किया है. वरुड मार्ग से मोर्शी की ओर आते ट्रक को रोकने का इशारा दिया तभी चालक ने ट्रक को अंधरे में खडा कर वहां से भाग निकला. पुलिस ने पास जाकर तलाशी ली तो उसमें 10 से 12 ब्रास रेती दिखाई दी. जो बगैर दस्तावेज के आधार पर चोरी से लायी जा रही थी. पुलिस ने रेत ट्रक समेत कुल 22 लाख 60 हजार रुपए का माल जब्त किया. जबकि ट्रक मालिक व चालक दोनों फरार बताये जा रहे है. इस कार्रवाई की खबर मिलने के बाद अन्य एक ट्रक वापस एमपी लौट जाने की खबर है. उल्लेखनीय है कि वरुड मोर्शी मार्ग पर बडे पैमाने पर चोरी की रेत की तस्करी हो रही है. एमपी सीमाओं से बगैर रायल्टी के ओवरलोड ट्रक, टिप्पर से कन्हान रेती लायी जाती है.

Related Articles

Back to top button