अमरावतीमहाराष्ट्र

मुर्गियों का खाद्य लेकर जा रहा ट्रक नांदगांव पेठ के पास से गायब

ओडीशा से मुंबई के लिए हुआ था रवाना

* कर्नाटक के व्यापारी का साडे तीन लाख रुपए का नुकसान
नांदगांव पेठ/दि. 6 – ओडीशा से मुर्गियों का खाद्य लेकर मुंबई रवाना हुआ ट्रक नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र से गायब हो गया. चालक का आखिर लोकेशन नांदगांव पेठ टोल नाका था. ट्रक चालक माल के साथ फरार होने से कर्नाटक के व्यापारी का 3 लाख 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. नांदगांव पेठ पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक फरार ट्रक चालक का नाम औरंगाबाद के राजनगांव निवासी कयूम तैयब शेख है. जबकि शिकायत कर्ता व्यापारी का नाम कर्नाटक के गुलबर्ग निवासी सैयद रसूल गुड्डू साहेब (35) है. बताया जाता है कि, कयूम तैयब एमएच 13-डीक्यू-8124 क्रमांक के ट्रक पर चालक है. कयूम तैयब गत अप्रैल माह में औरंगाबाद से कर्नाटक राज्य के गुलबर्ग में माल लेकर पहुंचा. वहां माल खाली करने के बाद ट्रांसपोर्ट वाले की लिंक के मुताबिक उसे सैयद रसूल के ओडीशा का किराया मिला. सैयद रसूल को ओडीशा का कुछ माल पहुंचाना था और वहां से एक कंपनी से मुर्गियों का खाद्य लेकर उसे मुंबई के गोदाम में भेजना था. इसके लिए सैयद रसूल ने कयूम तैयब को अप-डाऊन का 2 लाख 30 हजार रुपए किराया दिया. किराए के पैसे सैयद रसूल ने कयूम तैयब को दिए. इसके मुताबिक कयूम तैयब 20 अप्रैल को ओडीशा पहुंचा. उसने वहां रसूल के कहे मुताबिक कंपनी से 1 लाख 20 हजार रुपए की मुर्गियों का खाद्य लिया और मुंबई के लिए रवाना हो गया. 2 मई को यह ट्रक अमरावती के नांदगांव पेठ तक पहुंचा. तब तक रसूल लगातार कैयूम तैयब के साथ मोबाईल पर संपर्क में था. लेकिन अचानक उसका फोन बंद हो जाने से और कोई पता न रहने से सैयद रसूल मुंबई से अमरावती पहुंचे और उन्होंने नांदगांव पेठ थाने में कयूम तैयब के खिलाफ शिकायत दर्ज की. नांदगांव पेठ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 3 लाख 50 हजार रुपए की जालसाजी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button