अवैध रुप से मवेशी ले जाता ट्रक पकडा गया
समृद्धि महामार्ग पर नांदगांव खंडेश्वर पुलिस की कार्रवाई
नांदगांव खंडेश्वर/दि. 20 – समृद्धि महामार्ग पर गोवंश ट्रक में ठूसकर अवैध रुप से ले जाते समय नांदगांव खंडेश्वर पुलिस ने इस ट्रक को पकड लिया. पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
समृद्धि महामार्ग पर मुंबई कॉरीडोर चैनल नं. 120/200 के पास नांदगांव खंडेश्वर पुलिस गश्त पर रहते उन्हें तीन आयशर ट्रक में गोवंश ले जाने का संदेह हुआ. इस आधार पर पुलिस ने तीनों वाहनों की जांच की तब उसमें मवेशी पाए गए. इस प्रकरण में पुलिस ने भंडारा निवासी असलम रहेमान शेख (38), गोंदिया जिले के राजेगांव निवासी आयान हमीद सैयद (20), चंगरा निवासी मोहसीन मुजफ्फर खान (26), कासीम जुम्मन शेख (42), नागपुर निवासी अनिल रामदास पातोड और इरफान अहमद अब्दुल रऊफ (40) को गिरफ्तार किया है. तीनों ट्रक से कुल 36 बैल तथा तीन आयशर ट्रक जब्त किए गए है. जिसकी कीमत 60 लाख 70 हजार रुपए बताई जाती है. जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अशोक थोरात, नांदगांव के पुलिस निरीक्षक सुनील सोलंके के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक दर्शन दिकोंडवार, अमोल तुलजेवार, हवालदार आशिष गणेशपुरे, कांस्टेबल अभिजीत आंबाडकर, चालक पुलिस कांस्टेबल संजय ढोके आदि ने यह कार्रवाई की है.