अमरावतीमुख्य समाचार

लालखडी में 18 गौवंश से लदा ट्रक पकडा

नागपुरी गेट पुलिस की कार्रवाई, 6.67 लाख का माल बरामद

अमरावती/ दि.17– नागपुरी गेट पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लालखडी के इमाम नगर में छापा मारा. वहां खडे ट्रक में 18 गौवंश को बेरहमी से ठुसा गया था. पुलिस को देखकर मवेशियों की तस्करी करने वाले आरोपी वहां से भाग गए. पुलिस ने मवेशी, ट्रक समेत 6 लाख 67 हजार रुपए का माल बरामद कर गौवंश को दस्तुर नगर स्थित गौरक्षण में सुरक्षित पहुंचाया. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस निरीक्षक विवेकानंद राउत नागपुरी गेट पुलिस थाने में तैनात थे. इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि, लालखडी इमाम नगर में टाटा ट्रक क्रमांक एमएच 27/एक्स- 6683 में कत्ल के लिए गौवंश भरकर लाया जा रहा है. यह खबर मिलते ही पुलिस की टीम लालखडी परिसर में रवाना होकर इमाम नगर में पहुंचे. वहां सरकार पैलेस के बाजू में खुले मैदान में वह क्रमांक का ट्रक खडा दिखाई दिया. पुलिस को देखते ही ट्रक चालक और मालक वहां से भाग गया. ट्रक का मुआयना करने पर ट्रक में कुछ गौवंश और ट्रक के नीचे जमीन पर कुछ गौवंश दिखाई दिये. ट्रक के अंदर 13 गौवंश के पैर बंधे हुए बेरहमी के साथ ठुसा गया था. कुछ गोैवंश घायल अवस्था में थे. इसपर पुलिस ने कुल 67 हजार रुपए कीमत के 18 गौवंश 6 लाख रुपए का ट्रक ऐसे 6 लाख 67 हजार रुपए का माल बरामद कर मवेशियों को दस्तुर नगर स्थित गौरक्षण में सुरक्षित पहुंचाया. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दफा 5 (अ) (1) (2), 5 (ब), 9, महाराष्ट्र प्राणी संरक्षण अधिनियम 1995, सहधारा 11 (घ) (ड) (च) प्राणियों पर क्रुर अत्याचार प्रतिबंधक अधिनियम की सहधारा 82/177, मोटर वाहन कानून के तहत कार्रवाई की गई.

Back to top button