अमरावतीविदर्भ

फ्रेजरपुरा के थानेदार की कार को ट्रक ने मारी टक्कर

थानेदार पुंडलिक मेश्राम बालबाल बचे

पंचवटी चौक बाबा कॉर्नर के पास की घटना

प्रतिनिधि/ दि.२०

अमरावती – रात के समय फ्रेजरपुरा के थानेदार की कार को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में थानेदार पुंडलिक मेश्राम मामुली रुप से घायल हो गए है, यह घटना पंचवटी चौक के पास बाबा कॉर्नर परिसर में घटी. मगर दुर्घटना में कार को नुकसान हुआ है. ट्रक चालक को चेतावनी देकर छोडा गया, ऐसी जानकारी थानेदार मेश्राम ने दी. जानकारी के अनुसार फ्रेजरपुरा के थानेदार पुंडलिक मेश्राम रात ११ बजे अपनी ड्युटी से निजी कार व्दारा गल्र्स हाईस्कूल चौक की ओर से पंचवटी चौक की दिशा में जा रहे थे. इस समय पंचवटी चौक से इर्विन की ओर जा रहे ट्रक ने बाबा कॉर्नर के पास राँगसाइड से ट्रक दौडाकर कार को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में थानेदार पुंडलिक मेश्राम बालबाल बच गए. सौभाग्य से किसी तरह की जनहानी नहीं हुई, लेकिन उनकी कार को नुकसान हुआ है. घटना के बाद ट्रक चालक को चेतावनी देकर छोड दिया गया. थानेदार पुंडलिक मेश्राम ने बताया कि उन्हें इस दुर्घटना में मामुली खरोच आयी है.

Back to top button