ट्रक की दुपहिया को टक्कर, माता-पिता सहित बच्ची की मौत
एक घायल, भद्रावती के निकट हुआ हादसा
चंद्रपुर /दि.3– नागपुर चंद्रपुर हाईवे पर स्थित ढाबे पर भोजन करने के बाद भद्रावती में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां जाने हेतु दुपहिया पर सवार होकर रास्ता पार कर रहे परिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में पति-पत्नी और उनकी एक बेटी की मौत हो गई. वहीं 7 वर्षीय बच्ची गंभीर रुप से घायल हुई है. यह घटना नववर्ष की पूर्व संध्या पर मंगलवार की रात 9.30 बजे के आसपास घटित हुई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक यवतमाल जिले की वणी तहसील अंतर्गत घोंसा गांव निवासी सतीश भाउराव नागपुरे (51) अपनी पत्नी मनीषा नागपुरे (46) तथा अपनी बेटी मायरा नागपुरे (3) सहित भतीजी स्माइली विजय कामठवार (7, भद्रावती) को साथ लेकर अपनी टीवीएस स्पोर्ट दुपहिया क्रमांक एमएच-29/एझेड-9949 पर सवार होकर भद्रावती में नववर्ष पर आयोजित होने वाली चीरादेवी की यात्रा हेतु अपने एक रिश्तेदार के यहां आया था. उस रिश्तेदार का नागपुर-चंद्रपुर हाईवे पर हैप्पी सेवन डे नामक धाबा है. जहां पर सतीश नागपुरे अपनी पत्नी व बच्ची सहित भतीजी को दुपहिया पर लेकर भोजन करने हेतु पहुंचा था और भोजन करने के बाद चारों लोग भद्रावती जाने हेतु दुपहिया पर सवार होकर रास्ता पार कर रहे थे, तभी नागपुर से चंद्रपुर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक एमएच-40/एके-2095 ने इस दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पति-पत्नी की ट्रक के पहियों के नीचे कुचले जाने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रुप से घायल मायरा नागपुरे ने इलाज हेतु अस्पताल ले जाते समय दम तोड दिया. इसके अलावा इस हादसे में घायल हुई स्माइली कामठवार नामक 7 वर्षीय बच्ची पर फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है. इस हादसे के बाद पुलिस ने लोकेश नंदू चव्हाण (पुसद) को गिरफ्तार कर उसके ट्रक को जब्त कर लिया है.
* घोंसा गांव में हुआ तीनों का अंतिम संस्कार
मंगलवार की रात घटित हादसे के बाद अगले दिन पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त नववर्ष के पहले दिन बुधवार 1 जनवरी को सतीश नागपुरे तथा उनकी पत्नी मनीषा नागपुरे व बेटी मायरा नागपुरे के पार्थिव घोंसा गांव लाये गये. जहां पर तीनों की अंतिम यात्रा एक साथ निकलते हुए विदर्भा नदी के किनारे स्मशाम भूमि में तीनों पार्थिवों का एकसाथ अंतिम संस्कार किये गया. इस समय घोंसा गांव सहित आसपास के गांवों में रहने वाले लोगबाग बडी संख्या में उपस्थित थे.
* कार की टक्कर से युवक की मौत
वहीं दूसरी ओर गडचिरोली-चंद्रपुर मार्ग पर खेडी गांव के निकट नववर्ष के पहले दिन सुबह 8.30 बजे दुपहिया में पेट्रोल भरने के बाद आ रहे युवक को विपरीत दिशा से आ रही कार क्रमांक एमएच-12/एमयू-1895 ने जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में बुरी तरह घायल सत्यवान तुलसीराम मडावी (42) को तुरंत ही इलाज के लिए सावली के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया.