अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ट्रक ने दुपहिया सवार को कूचला, युवक की मौत

बडनेरा शहर के जुना बायपास रोड पर बगीया होटल के पास की घटना

* मृतक युवक बडनेरा शहर के गवलीपुरा का रहने वाला
अमरावती/दि.11 – बडनेरा रेल्वे क्रोसिंग के पास उडानपुल का निर्माणकार्य शुरु रहने से जड वाहनों के आवाजाही पर पाबंदी रहने के बावजूद सडक निर्माण के लिए डामर जलाने इस्तेमाल किये जाने वाले एक ट्रक के चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए दुपहिया सवार को उडा दिया. इस सडक हादसे में दुपहिया सवार युवक की मृत्यु हो गई. यह घटना बडनेरा शहर के जुना बायपास रोड स्थित बगीया होटल के सामने मंगलवार 11 मार्च को सुबह 9.30 बजे के दौरान घटित हुई. दुर्घटना में मृत युवक का नाम बडनेरा शहर के गवलीपुरा नई बस्ती निवासी सैयद अरमान उर्फ पप्पू (36) है.
जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक एमएच-27/बीएक्स-8879 क्रमांक का ट्रक मिनाक्षी वीर हनुमानजी कंन्स्ट्रक्शन के मालकी का है. यह ट्रक सडक निर्माण के लिए डामर को पिघलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आज सुबह 9.30 बजे के दौरान बडनेरा से यह ट्रक दुरुस्ती के लिए जुना बायपास रोड से गैरेज ले जाया जा रहा था. बगीया होटल के मोड पर इस ट्रक के चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए एक दुपहिया सवार को उडा दिया. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, चालक ने दुपहिया सवार को कंडक्टर साइड से उडाने के बाद दुपहिया सवार युवक पीछे के चक्के में आ गया. इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. दुर्घटना होने के बाद घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई. इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बडनेरा पुलिस का दल भी तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. मृतक युवक की शिनाख्त बडनेरा शहर के गवलीपुरा निवासी सैयद अरमान उर्फ पप्पू के रुप में की गई है. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है. आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. दुर्घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर जुनी बस्ती के रेल्वे क्रोसिंग के पास उडानपुल का निर्माणकार्य शुरु है. इस कारण इस मार्ग पर जड वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगाई गई है. इस बाबत शहर यातायात शाखा के निर्देश पर महारेल ने फलक भी लगा रखा है. इसके बावजूद संबंधित ट्रक चालक आदेश का उल्लंघन कर आज सुबह ट्रक गैरेज की तरफ ले जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. बडनेरा पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

Back to top button