विचित्र दुर्घटना में ट्रक चालक और वाहन घायल
धामणगांव रेलवे /दि. 23 – सामने चल रहे वाहन द्वारा अचानक ब्रेक मारे जाने से पीछे से आनेवाला वाहन सामने चल रहे वाहन से भीड गया. इस दुर्घटना में ट्रक चालक और वाहक घायल हो गए. समृद्धि महामार्ग के बोरगांव धांदे से सावला के निकट तडके 6.30 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. घायलो के नाम तलेगांव शामजीपंत निवासी चेतन नेहारे (22) और चंदू काकडे (26) है.
जानकारी के मुताबिक एमएच 27-डीटी-0386 क्रमांक के वाहन का चालक चेतन नेहारे यह नागपुर से नांदगांव खंडेश्वर की तरफ पार्सल लेकर जा रहा था तब सामने चल रहे वाहन चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए. इस कारण चालक चेतन नेहारे का अपने वाहन पर से संतुलन बिगड गया और उसका वाहन सामने चल रहे वाहन से भीड गया. इस दुर्घटना में चालक चेतन नेहारे से सिर पर चोटे आई है. उसके साथ रहे चंदू काकडे को भी सिर पर गंभीर चोटे आई है. दोनों घायलों पर उपचार कर उन्हें धामणगांव रेलवे के ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें यवतमाल रेफर किया गया.