अमरावतीविदर्भ

अमरावती के ट्रक चालक की कारंजा में मौत

अमरावती/दि.२१ – एक ट्रक चालक की यातायात के दौेरान अचानक तबीयत बिगडने से उसकी मौत हो गई. यह घटना १९ सितंबर की सुबह ८ बजे के दौरान कारंजा शहर के बायपास परिसर स्थित अश्विन पेट्रोल पंप के पास घटी.
मिली जानकारी के अनुसार अमरावती निवासी एक ट्रक चालक अपने ट्रक में माल भरकर कारंजा ले गया, मगर बायपास परिसर स्थित आश्विन पेट्रोलपंप के पास अचानक उसकी तबीयत बिगड जाने से वह रास्ते के किनारे ट्रक खडा कर रास्ते के किनारे बैठ गया. यह बात सर्वधर्म आपत्तकालिन संस्था के सदस्य अनिल सुर्वे के ध्यान में आते ही, सुर्वे ने इस घटना की जानकारी संस्था प्रमुख श्याम सवाई को दी. पश्चात एम्बुलेंस चालक बंडू चतुरकर व शंकर रामटेके ने उसे अपने एम्बुलेंस में बिठाकर इलाज के लिए कारंजा उपजिला अस्पताल भर्ती कराया. इलाज के दौरान डॉक्टर ने उस ट्रक चालका को मृत घोषित किया. ट्रक चालक की मौत कैसे व किन कारणों से हुई इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली.

Back to top button