अमरावतीमहाराष्ट्र

चौेथे दिन भी जारी रहा ट्रक ड्राईवरों का आंदोलन

नवसारी टी पाईंट पर अमरावती जिला ड्राईवर मोटर चालक मालाक ट्रांसपोर्ट कृति समिति बैठे धरने पर

अमरावती/दि.13– हिट एण्ड रन कानून के विरोध में अमरावती जिला ड्राईवर एकता संगठन तथा अमरावती जिला ड्राईवर मोटर चालक मालाक ट्रांसपोर्ट कृति समिति का नवसारी टी प्वाइंट पर आंदोलन चौथे दिन भी जारी रहा.
आज जारी चौथे दिन भी आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों की मांग है कि सरकार जब तक काला कानून वापस नही लेती, तब तक ड्राईवर स्ट्रिंग छोड़ो आंदोलन जारी रखेंगे. ऐसा निर्णय शहर व जिले के सभी वाहन चालकों ने लिया है. आंदोलन में हर रोज सैकडों वाहन चालक व संगठन के सदस्य उपस्थित रह रहे है.

Back to top button