अमरावतीविदर्भ

ट्रक चालको से वरई के नाम पर जबरन पैसे न वसूले जाए

डीसीपी यशवंत सोलंके के १० थानो को निर्देश

अमरावती कृषि मंडी व अन्य क्षेत्रों से वरई के नाम पर ट्रक मालिको से जबरन पैसे वसूली के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के आदेश पर पुलिस आयुक्तालय की ओर से डीसीपी यशवंत सोलंके ने जारी किए है. इस बारे में शहर के १० थानों को यह निर्देश दिए गये है. जिससे अमरावती जिला मोटर चालक मालक एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे आंदोलन को सफलता मिली है.

ट्रको से वसूलना गैर कानूनी

अमरावती जिला चालक मालक एसोसिएशन ने अवैध वरई के नाम पर ट्रक मालिको से जबरन पैसे वसूली के खिलाफ २० अगस्त से बेमियादी हडताल की चेतावनी दी थी. जिसमें उसकी मांग थी कि जिसका माल उसके हमाल नियमानुसार जो व्यापारी ट्रक में माल भरवाता है या ट्रक खाली करता है. उसी व्यापारी ने हमाल को रकम देनी चाहिए. लेकिन जबरन ट्रक चालको से वरई वसूली की जा रही थी. इस बारे में जिला उपनिबंधक कृषि मंडी से शिकायत की थी. शिकायत की जांच करने पर शहर पुलिस आयुक्तालय को भेजा गया था. जिसमें ट्रक चालको से वरई के नाम पर पैसे वसूलने को गैर कानूनी बताकर डीसीपी यशवंत सोलंके ने शहर के सभी १० थानो को आदेश दिए है. जहां भी इस प्रकार से ट्रक चालको से वरई के नाम पर पैसे वसूले जाते है तो उस पर उचित कार्रवाई की जाए. इन आदेश से ट्रक चालक मालिको को राहत मिली है.

Related Articles

Back to top button