अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विदर्भ सहित समूचे राज्य में शुरु हुई ट्रक चालकों की हडताल

कई स्थानों पर लगा चक्काजाम, जगह-जगह पर हो रहे उग्र प्रदर्शन

अमरावती/दि 10- अमरावती शहर व जिले सहित आज सुबह से विदर्भ एवं राज्य के अन्य कई हिस्सों में भी ट्रक चालकों की अनिश्चितकालीन हडताल शुरु हो गई. जिसके तहत हिट एंड रन कानून को वापिस लिये जाने की मांग को लेकर हडताल पर जाने के साथ ही ट्रक चालकों के साथ-साथ अन्य निजी वाहन चालकों ने जगह-जगह पर उग्र प्रदर्शन करने शुरु कर दिया है. साथ ही कई स्थानों पर हडताली वाहन चालकों ने चक्का जाम आंदोलन भी शुरु किया है. ऐसे में कई महामार्गों पर ट्रैफिक जाम होकर वाहनों की काफी लंबी-लंबी कतारे लग गई है. इसके अलावा कई शहरों में भी इस हडताल व आंदोलन की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होता दिखाई दे रहा है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विदर्भ क्षेत्र में 15 हजार से अधिक ट्रकों का परिचालन इस हडताल की वजह से रुक गया है तथा ट्रक चालकों के हडताल पर चले जाने की वजह से माल ढुलाई का काम ठप पड गया है. साथ ही नागपुर-तुलजापुर राष्ट्रीय महामार्ग पर यवतमाल जिलांतर्गत चक्का जाम आंदोलन करना शुरु किया गया. जिसके चलते नागपुर से यवतमाल की ओर आने-जाने रास्ते की ओर आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हुई है. उधर मुंबई अहमदाबाद राष्ट्रीय महामार्ग पर सगनाई नाके के पास ट्रक चालकों द्वारा आंदोलन किये जाने के चलते पूरे महामार्ग पर जबर्दस्त ट्रैफिक जाम लग गया है. इस आंदोलन में पहली बार रिक्षा चालकों ने भी सहभाग लिया है. वहीं पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचते ही आंदोलनकारी भाग निकले.

Related Articles

Back to top button