अमरावतीमुख्य समाचार

समृध्दि मार्ग के पूल से गिरा ट्रक, चालक की मौत

वाहक गंभीर घायल, शेंदुरजना खुर्द के पास की घटना

* ड्राईवर को झपकी लगने से आज तडके हुआ हादसा
धामणगांव रेलवे/ दि. 10- समृध्दि महामार्ग पर सडक दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. आज सुबह 6 बजे एक ट्रक की भीषण सडक दुर्घटना हुई. 15 फिट नीचे समृध्दि महामार्ग के पुल से ट्रक सीधा जमीन पर जा गिरा. इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि वाहक गंभीर रूप से घायल हुआ है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए व घायल को इलाज के लिए धामणगांव रेलवे के ग्रामीण अस्पताल रवाना किया.
आशीष तिवारी (21, म.प्र.) यह ट्रक के नीचे दबकर मरनेवाले ट्रक चालक का नाम है. संतोष केवट (28, म.प्र.) यह सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए वाहक का नाम है. जानकारी के अनुसार एल्युमिनियम के तार भरकर ट्रक क्रमांक जी.जे. 16/ ए.वी.-1714 नागपुर से मुंबई की ओर जा रहा था. धामणगांव रेलवे तहसील के शेंदुरजना खुर्द के समीप चालक आशीष तिवारी को नींद की झपकी लगी और इसके कारण आशीष का नियंत्रण ट्रक से छूट गया और वह ट्रक सीधे समृध्दि महामार्ग के पूल से 15 फिट नीचे रास्ते पर जा गिरी. इस सडक दुर्घटना में चालक आशीष तिवारी की ट्रक में दबकर मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वाहक संतोष केवट बुरी तरह से घायल हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही तलेगांव पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. गंभीर घायल वाहक संतोष केवट को एम्बुलेंस द्बारा तत्काल धामणगांव के ग्रामीण अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर चालक आशीष तिवारी की लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. चालक आशीष तिवारी के गुजरात निवासी रिश्तेदारों को घटना की सूचना दी गई. उसके रिश्तेदार धामणगांव के लिए रवाना हो गए है. इस मामले की तहकीकात तलेगांव के पीएसआई कपिल मिश्रा कर रहे है.

Related Articles

Back to top button