अमरावतीमहाराष्ट्र

दुपहिया सवार को बचाने ट्रक गड्ढे में

विद्यापीठ रोड पर दो ट्रकों में टक्कर

अमरावती /दि.9– विद्यापीठ रोड पर महापौर बंगले के सामने चमन शाह वली चौक पर आज दोपहर रेत ढुलाई करने वाले दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गई. जिससे यहां पहले ही चल रहे सडक निर्माण के काम के बीच यातायात प्रभावित हुआ. हादसे में घायल की सूचना नहीं है.
बताया गया कि, ट्रक एमएच-40/वाय-3451 में रेत लदी थी. वह सडक से जा रहा था, तब एक दुपहिया सवार से टक्कर बचाने की कोशिश में चालक ने ट्रक को घुमाया. ट्रक गड्ढे में फंस गया. उसी समय सामने से आते दूसरे टिप्पर से उसकी टक्कर हो गई. पुलिस ने जांच शुरु की है.

Back to top button