अमरावती

मंगरूल दस्तगीर से धामणगांव मार्ग पर अवैध रेत से भरा ट्रक पकडा

एसडीपीओ सचिंद्र शिंदे की कार्रवाई

* 5.20 लाख रूपए का माल जब्त
धामणगांव रेलवे/दि.30– चांदुर रेलवे पुलिस उपविभाग अंतर्गत आनेवाले मंगरूल दस्तगीर से धामणगांव रोड पर अवैध रेत यातायात करनेवाले ट्रक को पकडने की कार्रवाई चांदुर रेलवे के एसडीपीओ सचिंद्र शिंदे के नेतृत्व में एसडीओ कार्यालय के दल ने 27 अक्तूबर को तडके 3.30 बजे के दौरान की. शिंदे द्बारा यह कार्रवाई किए जाने से रेत माफियाओं में खलबली मच गई है.

जानकारी के मुताबिक चांदुर रेलवे के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिंद्र शिंदे, एसडीओ कार्यालय के जवान सुधीर जुमडे, महेश प्रसाद और मालेंद्र रोडे का दल पेट्रोलिंग कर रहा था तब मंगरूल दस्तगीर से धामणगांव मार्ग पर जलगांव फाटा के पास एमएच-27/ बीएक्स- 5343 क्रमांक का ट्रक आता दिखाई दिया. ट्रक की जांच करने पर उसमें काली रेत पायी गई. चालक के पास किसी भी तरह के कागजपत्र अथवा शासकीय परवाना नहीं था. ट्रक चालक वर्धा जिले के आर्वी तहसील में आनेवाले वडगांव पांडे निवासी श्रीकृष्ण जानराव केवट (32) हैं. उसने बताया कि रेत नदी से निकाली गई. ट्रक में दो ब्रास रेती थी. जिसकी कीमत 20 हजार रूपए बताई जाती है. पुलिस के दल ने रेत समेत ट्रक जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को मंगरूल दस्तगीर पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Back to top button