अमरावतीमहाराष्ट्र

कचरा व कबाड से भरा ट्रक जलकर राख

40 लाख रुपए का नुकसान, पोहरा मार्ग की घटना

अमरावती /दि.7– पोहरा मार्ग पर वाघामाता मंदिर के सामने गुरुवार को तडके 3 बजे के दौरान कचरा और कबाड से भरे ट्रक को अचानक आग लग गई. इस घटना में ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. इस आगजनी में 40 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है.
ट्रक को आग लगते ही चालक इरफान ने तत्काल दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी. केंद्र प्रमुख सोनकांबले, कल्याणकर के निर्देश कर दमकल कर्मी तत्काल घटनास्थल पहुंचे और आग को काबू करने का प्रयास किया. अथक प्रयासों के बाद आग को काबू में किया गया. लेकिन तब तक ट्रक जलकर राख हो गया था. इस आग से करीबन 40 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है. इस घटना में कोई जीवित हानि नहीं हुई. आग को काबू करने में निशांत वरघट, मो. फरहान, जावेद खान, चंद्रकांत सूर्यवंश्ी, नीलेश करपतवार, ऋषिकेश जाधव, योगेश सावले, ज्ञानेश्वर चव्हाण, सागर माकोडे का विशेष सहयोग रहा.

Back to top button