अमरावती

अकोट में ट्रक ने वृध्द को कुचला

छत्रपति शिवाजी महाराज चौक की दुर्घटना

अकोट/ दि.18 – शहर के मध्यवर्ती छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में कल गुरुवार की शाम 6 बजे एक ट्रक ने 86 वर्षीय वृध्द को कुचल डाला. इस सडक दुर्घटना में वृध्द की मौके पर ही मौत हो गई. नवगाजी प्लाट निवासी हाजी अब्दुल सत्तार यह ट्रक के नीचे कुचले जाने के कारण मरने वाले वृध्द का नाम बताया जा रहा है.
शहर के मध्यवती छत्रपति शिवाजी महाराज चौक यह प्रमुख चौराह बताया जाता है. यहां से शेगांव, अकोला, परतवाडा, धारणी, बैतुल, तेल्हारा व अन्य शहरों के लिए मार्ग जाता है. इस चौक पर भारी पैमाने में वाहनों का यातायात होता है. गुरुवार की शाम 6 बजे इस चौक से 86 वर्षीय वृध्द हाजी अब्दुल सत्तार गुजर रहे थे. इस दौरान ट्रक ने उन्हें कुचल डाला. उनके पैर सिर का भाग कुचला जाने के कारण काफी खुन बह जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. शहर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा करते हुए लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. ट्रक क्रमांक एमएच 30/एबी-6073 को कब्जे में लेकर यहां का यातायात सूचारु किया.

Back to top button