अमरावतीविदर्भ

टमाटर से लदा ट्रक पलटा

नांदगांव पेठ के बिजिलैंड के पास की घटना

अमरावती/दि.२१ – नाशिक से बांग्लादेश की ओर ९०० कैरेट टमाटर ले जा रहा ट्रक अमरावती-नागपुर राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक ६ स्थित नांदगांव पेठ बिजिलैंड के पास पलटी खां गया. इस दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से जा भीडा था. यह घटना कल रविवार की सुबह ८ बजे घटी. इस हादसे में लाखों रुपए का नुकसान हुआ. जबकि लोगों ने जमकर टमाटर लूटे.

सडक पर गिरे टमारट पर लोगों ने किया हाथ साफ

फिलहाल की स्थिति में सब्जि भाजीयों के दाम आसमान छू रहे है. टमाटर भी ४० से ५० रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है. ऐसे में टमाटर से लदा ट्रक पलटी खाने से सडक पर गिरे टमाटर पर लोगों ने जमकर हाथ साफ किया. ट्रक में करीब ९०० कैरेट टमाटर भरे हुए थे.

Back to top button