अमरावतीमहाराष्ट्र

कच्चे आम के भरे ट्रक ने वृद्ध को कूचला, दो गिरफ्तार

अचलपुर तहसील के पथ्रोट थाना क्षेत्र की घटना

पथ्रोट/दि. 20- मंगलवार की रात सावली धातुरा गांव के पास चंद्रभागा नदी के पुल पर कच्चे आम से भरे ट्रक के चालक ने अपनी गाडी तेजरफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए मार्ग से पैदल जा रहे वृद्ध दिवाकर वानखडे को कूचल दिया. इस हादसे में दिवाकर की मृत्यु हो गई. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकडे गए आरोपियों के नाम राज संजय राठोड और संजय शिवदयाल राठोड है.
जानकारी के मुताबिक पथ्रोट थाना क्षेत्र के दिनाजी पेट्रोल पंप के पास 65 वर्षीय सावली धातुरा निवासी दिवाकर वानखडे नामक 65 वर्षीय वृद्ध पैदल जा रहा था. ट्रक क्रमांक एमपी 48-एच-0667 यह मध्यप्रदेश की तरफ जा रहा था. इस ट्रक में कच्चे आम भरे थे. राज राठोड और संजय राठोड ट्रक में थे. चंद्रभागा नदी के पुल पर ट्रक चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए दिवाकर वानखडे को कूचल दिया. इस हादसे में दिवाकर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. दुर्घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक भाग गया. घटना के समय वहां से गुजर रहे सुधीर रसे ने संपूर्ण घटनाक्रम देखा और तत्काल पथ्रोट पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना के आधार पर पथ्रोट के थानेदार सुनील पाटिल ने पीएसआय गणेश मोरे और पुलिस अधिकारी सचिन सालफले के साथ जाल बिछाकर पेट्रोल पंप के पास खडे ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. घटनास्थल परतवाडा थाना क्षेत्र में आनेवाला रहने से पथ्रोट पुलिस ने आरोपी को परतवाडा पुलिस के हवाले कर दिया. मामले की जांच परतवाडा पुलिस कर रही है.
——————-

 

 

Back to top button