स्ट्रीट लाइट के खंभे से भीडा ट्रक
तिवसा महामार्ग की घटना

* गाय को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
तिवसा/ दि.17 – गाय को बचाने के चक्कर में चालक का ट्रक से नियंत्रण छूट जाने के कारण ट्रक महामार्ग पर लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे से जा भीडा. यह सडक दुर्घटना बीते सोमवार की दोपहर घटी. सौभाग्य से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
तिवसा शहर के राष्ट्रीय महामार्ग पर आवारा मवेशियों का जमघट लगा रहता है. जिससे आये दिन छोटी-बडी सडक दुर्घटनाएं हो रही है. कई बार महामार्ग से जाने वाले मंत्रियों के सरकारी काफीले को महामार्ग के गड्डे व आवारा पशु के जमघट के बीच से रास्ता निकालकर गुजरना पडता है. इन्हीं आवारा मवेशियों के कारण अमरावती से नागपुर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक डब्ल्यूबी 23/ओ-0075 का सडक हादसा हुआ. गाय को बचाने के चक्कर में महामार्ग के किनारे लगे इस स्ट्रीट लाइट के खंभे से जा भीडा. सौभाग्य से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. दुर्घटना के बाद महामार्ग पर काफी भीड जमा हो गई. महामार्ग का यातायात ठप्प हो गया था. आईआरबी कंपनी के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली. इस समय यातायात पुलिस कर्मचारी भी पहुंच गए थे.