अमरावतीमहाराष्ट्र

रेती और मिट्टी की तस्करी करने वाले ट्रक और ट्रैक्टर जब्त

दर्यापुर राजस्व प्रशासन की कार्रवाई

दर्यापुर/दि.24– दर्यापुर तहसील में अवैध रेती और मिट्टी की तस्करी करने वालों पर राजस्व विभाग के दल ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर और ट्रक जब्त किया है.
शनिवार 22 मार्च को दर्यापुर तहसील के हसनपुर, शहापुर माउली परिसर से बिना नंबर के ट्रैक्टर से रोहन फेरन यह अवैध रेती का यातायात कर रहा था. उसे कोई आने की भनक लगते ही वह भाग गया. राजस्व विभाग के दल ने खडा ट्रैक्टर जब्त कर ट्रैक्टर चालक को एक से डेढ किमी पीछा कर पकड लिया. यह कार्रवाई नायब तहसीलदार प्रमोद काले के नेतृत्व में प्रमोद भगत, सहायक राजस्व अधिकारी व पटवारी गोंडाणे ने की. इसी तरह इस दल ने ईट भट्टी के लिए लगने वाली मिट्टी की अवैध तस्करी करने वाले ट्रक क्रमांक एमएच-31/सीबी-4569 को भी जब्त कर लिया. इस ट्रक का संचालक जहानपुर ग्राम निवासी उमेश नाकट है.

Back to top button