हनुमानगढ़ी कथा स्थल पर स्वच्छता से दी गई गाडगे बाबा को सच्ची श्रद्धांजलि
राजनंदिनी फाउंडेशन की क्षमता ठाकुर ने माना सभी स्वच्छता दूतों का आभार
अमरावती/दि.21– हनुमानगढ़ी में आयोजित भव्य शिवमहापुराण कथा का समापन संयोग से 20 दिसंबर यानी के श्री संत गाडगे बाबा की पुण्यतिथि पर था. इस सुंदर शिवमहापुराण कथा का लाभ लाखों भाविक भक्तों ने 5 दिन तक लिया. अपने सामाजिक अभियानों से सर्वपरिचित क्षमता ठाकुर द्वारा पहले दिन से ही कथा परिसर में लगाएं सोशल स्टॉल क्रमांक 6 से सभी भाविक भक्तों को प्लास्टिक मुक्त परिसर का आवाहन किया जा रहा था. जिसमें हजारों लोगों ने अपना सहयोग दिया. 3 घंटे अपने कानों से कथा सुननी थी और बैठे-बैठे अपने हाथों से प्लास्टिक का कचरा प्लास्टिक की ही बोतल में लोग भरते रहे. जिन तमाम लोगों का वहीं पर मुकाम था उन्होंने कथा खत्म होने के बाद परिसर को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दिया.
चार-पांच साल के बच्चों से लेकर तो 80-90 साल के बूढ़ों तक सभी लोग खाली प्लास्टिक की बोतल में चिप्स कुरकुरे बिस्कुट आदि के रेफर भरते हुए नजर आ रहे थे. कथा के पहले दो दिनों में ही लगभग 12 से 15000 बॉटल्स इकट्ठा हो चुकी थी. लगभग 200 सक्रिय भक्तों ने परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में अपना विशेष योगदान दिया है. संत गाडगे बाबा की पुण्यतिथि पर कथा के अंतिम दिवस में क्षमता ने सभी सेवाधारी से अपने साथ झाड़ू और खराटा लाने का आग्रह किया था. मुख्य पांचो मंडप खाली होने के बाद शाम 4 से 6 बजे तक सभी ने अपना श्रमदान देकर कचरा इकट्ठा किया और परिसर स्वछता से संत गाडगे बाबा को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई. आयोजन चाहे कोई भी हो उसमें अपने सामाजिक दायित्व का बखूबी निर्वहन करना यही क्षमता की विशेषता रही है. इस अवसर पर राजनंदिनी फाउंडेशन की ओर से क्षमता ठाकुर ने सहयोगी स्वयंसेवी स्वछता समिति के सचिन भेंड़े, अजय जयसवाल सासभी मनपा कर्मी स्वच्छता दूतों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया.