जीता है भरोसा ही जब श्याम सहारा है…
बडनेरा के जय हिंद मैदान पर सजा श्याम दरबार, जयकारे से गूंज उठा वातावरण
* अरदास श्री श्याम लखदातार से
* देर रात तक झूमे भक्त
* सुंदर अलौकिक दरबार और सांची ज्योत के दर्शन हेतु उमडे
अमरावती /दि.15– बडनेरा में श्री राज तिलक श्याम मित्रमंडल, श्री श्याम मित्र परिवार और अमरावती के श्री श्याम लखदातार परिवार द्वारा सोमवार शाम आयोजित अरदास श्री श्याम लखदातार से कार्यक्रम में देर रात्रि तक एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुतियां प्रसिद्ध जस गायकों ने दी. विशेषकर कोलकाता से आये सौरभ शर्मा और नागपुर की निहारिका पुरोहित ने हजारों भाविकों को झूमने, श्री श्याम भक्ति में सराबोर कर दिया. कई गणमान्य भी सांची ज्योत में आहूति देने पधारे थे. श्याम भक्तों के आनंद का पारावार न था.
* दरबार सेवा श्री श्याम की
अत्यंत ही सुंदर दरबार सेवा श्री श्याम लखदातार परिवार ने दी. जिसे देख श्याम भक्त मंत्रमुग्ध हो गये. कई लोग देर तक दरबार की सुंदरता व साजसज्जा को निहारते रह गये. उसी प्रकार जगाई गई सांची ज्योत में आहूति देने और तीन बाण धारी का जयकारा लगाने की भी स्त्री-पुरुष भाविकों में होड देखी गई. सांची ज्योत में विधायक रवि राणा सहित अनेक गणमान्य ने श्रद्धापूर्वक आहूति प्रदान की. श्याम भक्तों ने पूरे समय जयकारा गगनभेदी किया.
* गायकों की प्रस्तुति ने मोहा
सुमित बावरा, निहारिका पुरोहित और सौरभ शर्मा की प्रस्तुतियों ने सभी को मुग्ध कर दिया. उसी प्रकार श्याम भक्ति में सराबोर भाविक सुध-बुध भूलकर झूमने, थिरकने लगे थे. इन प्रस्तुतियों में ‘कौन सुनेगा, किसको सुनाउ, इसलिए चुप रहते हैं…, मेरा सांवरिया आएगा…, जीता है भरोसा ही जब श्याम सहारा है…, हारे के सहारे आजा तेरार दास पुकारे आजा, हम तो पडे तेरे द्वार सुन ले करुण पुकार…’ का समावेश रहा. उसी प्रकार कई लोकप्रिय भजन भी श्रोताओं, दर्शकों की विनती पर जस गायकों ने अपने वाद्यवृंद के साथ प्रस्तुत किये, तो हर कोई झूम-झूम गया था.
* छप्पन भोग और इत्र वर्षा
नववर्ष में बडनेरा में पहला श्याम भजन होने से बडी संख्या में भाविक उमडे थे. छप्पन भोग अर्पित किये गये. उसी प्रकार श्याम भक्तों ने अपने प्रिय खाटू नरेश के दरबार में जमकर इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा की. ठंड के बावजूद देर रात्रि तक भक्त अरदास श्री श्याम से कार्यक्रम का आनंद लेते रहे. कार्यक्रम ने अद्भूत सफलता प्राप्त की. अनेक संगठनों और डायहार्ड भक्तों का आयोजन होने से मानों परवान चढ गया था. आयोजकों ने सभी के लिए चाय-पान का भी प्रबंध सुंदर रखा.
* 101 किलो फल अर्पित
आयोजकों ने श्री श्याम दरबार में 101 किलो सभी प्रकार के फलों को अर्पित किया. जिन्हें कार्यक्रम उपरान्त प्रसाद के रुप में हजारों भाविकों को वितरीत किया गया. उसी प्रकार चूरमे की प्रसादी भी सभी को दी गई. ऐसे ही श्याम दरबार सजावट में पतंगों का कलापूर्ण उपयोग किया गया. जिसे भाविकों ने खूब सराहा. उसी प्रकार अनेक भक्त अपने मोबाइल हैंडसेट में श्याम दरबार की भव्य सुंदरता को कैद करते देखे गये.