अमरावती

चित्रा चौक से नागपुरी गेट उडानपुल के काम में घोर लापरवाही

ठेकेदार की मनमर्जी से हो रहा काम

परिवरवासियों ने बी एन्ड सी के कार्यकारी अभियंता को सौंपा ज्ञापन
अमरावती- दि.19 नागपुरी गेट से चित्रा चौक मार्ग पर बन रहे उडान पुल में घोर लापरवाही बरती जा रही है. संबंधित ठेकेदार अपनी मनमर्जी से काम कर रहे है. जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी है. इस बात को देखते हुए संबंधित ठेकेदार व अभियंता को सुरक्षा इंतजाम के आदेेश दे, ऐसी मांग को लेकर परिसरवासियों ने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, नागपुरी गेट से चित्रा चौक के बीच उड़ान पुल का काम पिछले कई वर्षों से शुरू है. काम बहोत ही धीमी गति से हो रहा है. लेकिन देखने में आ रहा है कि, ऊपर मजदूर काम करते हैं और नीचे गाड़ियां चलती है. चलते काम में किसी भी तरह की कोई सावधानी कोई सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा जाता, दो दिनों से पश्चिम क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे ऊपर मजदूर वेल्डिंग करते हुए दिखाई दे रहे है. उस वीडियो में साफ देखा जा सकता है, की वेल्डिंग के टुकड़े नीचे गिर रहे है, और लोग डर के माहौल में नीचे चलते हुए दिखाई दे रहे है ना कोई जाली न किसी प्रकार की कोई सुरक्षा नज़र नही आ रही है. पुल के काम के कारण आए दिन इस मार्ग पर कई घटनाएं हो रही है. रास्ते पर चलने वाले राहगीरो में एक तरह से भय का माहौल निर्माण हो गया है. कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना यहां बनी रहती है. संबंधित कंपनी, इंजिनियर और ठेकेदार की शिकायत करने एक शिष्टमंडल ने बांधकाम विभाग को ज्ञापन सौंपकर चित्रा चौक उड़ान पुल के बांधकाम को संज्ञान में लेकर संबंधित ठेकेदार, इंजिनियर को तुरंत सुरक्षा के इंतजाम के आदेश जारी करने का आग्रह किया. साथ ही चेतावनी दी कि, अगर भविष्य में कोई भी अनहोनी या दुर्घटना होती है तो, इसका जिम्मेदार संबंधित ठेकेदार, और कंपनी की लोग और अधिकारी रहेंगे, ज्ञापन सौंपते समय, डा असलम भारती सोशल एक्टिविस्ट, सलमान खान एटीएस, परवेज घोरी प्रमुखता से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button