अमरावती

किसान व खेतीहर मजदूरों को राहत देने का प्रयास करें

विधायक रवि राणा ने भातकुली विश्रामगृह में संबंधित अधिकारियों को दिए कडे निर्देश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२विधायक रवि राणा (MLA Ravi Rana) ने आज भातकुली तहसील के अनेक गांवों का दौरा किया. इस समय प्रत्यक्ष किसानों के खेत की मेड़ पर पहुंचकर विधायक राणा ने किसानों को राहत देने का प्रयास किया.
इसके बाद भातकुली शासकीय विश्रामगृह में किसानों के विषय को लेकर अधिकारियों की बैठक बुलाई. इस बैठक में भातकुली तहसीलदार नीता लबड़े, पंचायत समिति गुट विकास अधिकारी थोरात, सार्वजनिक निर्माण कार्य भातकुली,उपविभागीय अभियंता सोनवणे, नायब तहसीलदार मांजरे, मंडल अधिकारी इंगोले, विद्युत मंडल अधिकारी पटवारी, आकोलकर मौजूद थे. इस समय विधायक राणा ने अधिकारियों को कडे निर्देश दिए कि अतिवृष्टि से जिन किसानों की सोयाबीन सहित अन्य फसले प्रभावित हुई है. इन किसानों को राहत दिलाने का प्रयास किया गया है. संजय गांधी निराधार योजना जैसी योजनाओं का लाभ देकर राहत दी जाए. वही पगडंडी मार्गो का बेहतर ढंग से निर्माण कर किसानों को सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये. इस समय जिप सदस्य मयूरी कावरे, पंचायत समिति सदस्य थोरात, जया तेलखडे, नप उपाध्यक्ष गिरीश कासट, भातकुली तहसील अध्यक्ष मंगेश इंगोले, आशीश कावरे, राजू हरणे, संतोष कोलटेके, गणेश पाचकवडे, महेन्द्र सिरसाठ, श्रीकृष्ण पाटिल, शंकर डोंगरे आदि किसान मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button