अमरावती

जरुरतमंद महिलाओं को सहायता दिये जाने हेतू प्रयास करें

इनरव्हील क्लब जिलाध्यक्षा अश्विनी गुजराथी का आवाहन

अमरावती/दि.12 – इनरव्हील क्लब सामाजिक दायित्व के साथ ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंद महिलाओं को सहायता दिये जाने के लिए प्रयास करें, ऐसा आवाहन इनरव्हील क्लब की जिलाध्यक्षा अश्विनी गुजराथी ने किया. अश्विनी गुजराथी ने हाल ही में होटल साउथ किचन में आयोजित इनरव्हील क्लब की समिक्षा बैठक में भेंट दी.
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्षा पुष्पलता परतानी प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित थी. बैठक की शुरुआत इनरव्हील क्लब की प्राथना खुशबू केडिया द्बारा प्रस्तुत कर की गई और जिलाध्यक्षा अश्विनी गुजराथी का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया. चंदा काकाणी ने अतिथियों का परिचय दिया और विगत 1 साल में इनरव्हील क्लब द्बारा किये गये कार्यों की जानकारी जिलाध्यक्षा अश्विनी गुजराथी को दी गई. इस अवसर पर कोषाध्यक्षा चंदा काकाणी ज्योति जाजू, उषा राठी, मिना चांडक, मिना मालपानी, विद्या व्यास सहित इनरव्हील क्लब की सदस्या उपस्थित थी.

 

Back to top button