अमरावती

वलगांव को स्वतंत्र तहसील बनाने के लिए प्रयास करें

विधायक राणा ने दी पालकमंत्री यशोमति ठाकुर को सलाह

भातकुली/दि.23 – भातकुली तहसील का मामला फिर एक बार गर्मा रहा है. भातकुली तहसील कार्यालय अमरावती लाने के मंत्री स्तरीय प्रयासों के बीच इसके लिए जी-जान से प्रयास करने वाले विधायक रवि राणा ने कहा कि पालकमंत्री को मंजूर तहसील कार्यालय अमरावती ले जाने की बजाय वलगांव को स्वतंत्र तहसील बनाने के लिए लगानी चाहिए. 45 साल में जो कार्य नहीं हुआ, उस काम को करने का दावा करते हुए विधायक रवि राणा ने पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर को अपनी ताकत का दुरुपयोग नहीं करने की चेतावनी दी.
उनके मुताबिक लगातार उनके प्रयासों के कारण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भातकुली में ही तहसील कार्यालय को मंजूर किया. इतना ही नहीं तो यहां कामकाज भी शुरु हो गया है. इसके बाद इसे अमरावती ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. इससे पहले तहसील स्थानांतरण फाइल पर राजस्व मंत्री के रुप में बालासाहब थोरात का ही हस्ताक्षर है. विधायक राणा मामले में भातकुलीवासियों की भावनाओं से खिलावड नहीं करने का आग्रह किया. संभव है तो भातकुली तहसील ग्रामीण का प्रस्ताव भी राणा ने सरकार को दिया है. पालकमंत्री को पद का उपयोग करते हुए स्वतंत्र वलगांव तहसील बनाने की दिशा में प्रयास करने का आग्रह किया.

Related Articles

Back to top button