अमरावतीमुख्य समाचार

फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी पाने की कोशिश

दो युवकों के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस ने अपराध दर्ज किया

अमरावती/ दि. 10 – फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने की कोशिश करने वाले दो युवकों के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार डाक विभाग के भर्ती प्रक्रिया के दौरान तौफिक अहेमद खान हमीद खान व अकील अहेमद खान रहीम खान ने जीडीएस पी.ए. डीबीएचआर टीसीआई प्रक्रिया में बीपीएस पद के लिए पात्र होने पर भी दोनों ने फर्जी एसएससी बोर्ड की मार्कलिस्ट व बोर्ड सर्टीफिकेट पेश किया. डाक विभाग के प्रवर अधिक्षक ने जब इन दस्तावेजों की जांच पडताल की तो सभी दस्तावेज फर्जी पाये गए. यह घटना 11 मई से 6 जून के दरमियान की है. फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर नौकरी पाने का षडयंत्र रचा जा रहा था. इस बारे में पुष्टि होने के बाद प्रवर अधिक्षक ने गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. गाडगे नगर पुलिस ने धारा 420, 468, 471 के तहत दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

Back to top button