अमरावतीमुख्य समाचार

महिला का गला दबाकर हत्या का प्रयास

दो आरोपी नामजद, ग्राम सलोरा तसरे की घटना

अमरावती/ दि.11– महिला को अश्लिल इशारे करने पर महिला ने आरोपी दयाल गणेश को फटकार लगाई. इसपर आरोपी दयाल व सुयोग गणेश ने मिलकर महिला का गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया. इतना ही नहीं तो लातघुसो से बेदम पीटा. इस हमले में महिला बेहोश हो गई. यह घटना कुर्‍हा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम सलोरा तसरे में घटी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
दयाल भीमराव गणेश (50) व सुयोग दयाल गणेश (24) दोनों सलोरा तसरे यह दफा 307, 323, 509, 34 के तहत नामजद किये गए आरोपी पिता पुत्र का नाम है. सलोरा तसरे निवासी 45 वर्षीय महिला ने कुर्‍हा पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, दोनों आरोपी उनके ही गांव में रहते है. महिला अपने घर के बाहर आंगन में खडी थी. तब आरोपी दयाल गणेश ने महिला को अश्लिल इशारे किये. यह देखकर महिला ने आरोपी दयाल को फटकार लगाई. इसपर गुस्से में आये पुत्र सुयोग गणेश व दयाल गणेश ने मिलकर पहले महिला का गला दबाया और फिर लातघुसों से बेदम पीटा. इस हमले में महिला बेहोश हो गई. उसे इलाज के लिए अमरावती के डॉ.पंजाराव देशमुख मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के बाद महिला की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की.

 

Back to top button