* अभिनंदन करने नागरिकों का लग रहा तांता
अमरावती/दि.17-लोकतंत्र की परंपरा का आदर करते हुए स्वतंत्रता, नि:पक्षता, मर्यादा, समता और कार्यक्षमता तथा कठोर परिश्रम से जनसामान्य की समस्याओं का निराकरण करना हमारा सर्वोपरी प्राधान्य है, यह बात विधायक सुलभा खोडके ने कही. 38-अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में जीत हासिल करने के बाद स्नेहीजनों की ओर से उनका सत्कार, सम्मान और अभिनंदन किया जा रहा है. उनके निवासस्थान पर रोजाना नागरिकों का तांता लग रहा है. निवासस्थान पर आने वाले सभी स्नेहीजनों के प्रति विधायक सुलभा खोडके ने विनम्रता पूर्वक कृतज्ञता व्यक्त की. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि, सभी के समूह प्रयास से हमने यह जीत हासिल की है. जनता की समस्याओं को जानते हुए संयम, और एकाग्रता से उन्हे न्याय दिलाने के लिए हम प्रयत्नशील रहेंगे.
प्रत्येक स्नेहीजन के साथ मुक्त संवाद, प्राप्त निवेदनों का स्वीकार, संयम, और एकाग्रता यह सभी कवचकुंडल सुलभाताई खोडके की जीत के लिए शक्तिस्थल साबित हुए है. गाडगे नगर परिसर स्थित निवासस्थान पर दिन ब दिन हो रही भीड उनकी लोकप्रियता का प्रमाण है. विधानमंडल हो या जनसमस्याओं की समीक्षा लेने के लिए ली सरकारी बैठक में उनके द्वारा जनहित में ली भूमिका के कारण जनता का बढता समर्थन उर्जादायी साबित हो रहा है. इन शब्दसुमन से आभार व कृतज्ञता व्यक्त करते हुए विधायक सुलभाताई खोडके द्वारा जनता की ओर से किए जाने वाले सम्मान का स्वीकार किया जा रहा है. विधायक सुलभा खोडके का सम्मान, सत्कार और अभिनंदन करने के लिए इस अवसर पर मातोश्री नवदुर्गा उत्सव मंडल, तपोवन-विद्यापीठ परिसर, जिजाऊ ब्रिगेड, श्री साईराम मंडल-राधा नगर, अप डाऊन प्रवासी मंच आदि सहित ज्येष्ठ नागरिक, महिला भगिनीं सहित युवक-युवतियां आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.